Hindi News
›
India News
›
Women in Madhya Pradesh Bhopal hold catwalk on potholed roads says they will not cast votes if their demands are not met
{"_id":"6134b0f148f00d2ab715686d","slug":"women-in-madhya-pradesh-bhopal-hold-catwalk-on-potholed-roads-says-they-will-not-cast-votes-if-their-demands-are-not-met","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी: 'क्या यही हैं वॉशिंगटन से बेहतर सड़कें', गड्ढेदार रोड पर महिलाओं ने कैटवॉक कर शिवराज सरकार से पूछे सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एमपी: 'क्या यही हैं वॉशिंगटन से बेहतर सड़कें', गड्ढेदार रोड पर महिलाओं ने कैटवॉक कर शिवराज सरकार से पूछे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Sun, 05 Sep 2021 05:29 PM IST
सार
इस मामले में भोपाल के नगर निगम के अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में मीडिया से पता चला। हालांकि, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सिविल इंजीनियर सोमवार को इलाके का निरीक्षण करेंगे।
मध्य प्रदेश के भोपाल में महिलाओं ने गड्ढेदार सड़कों पर कैटवॉक कर प्रशासन के खिलाफ जताया विरोध।
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने गड्ढे भरी सड़कों पर कैटवॉक का आयोजन किया। बताया गया है कि महिलाओं ने यह कदम अफसरों का ध्यान खींचने के लिए उठाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
गड्ढेदार सड़कों पर इस तरह कैटवॉक का आयोजन कराने वाली अंशु गुप्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि वे दानिश नगर की रहने वाली हैं। यह पॉश इलाका है। यहां तीन दशक पहले खरीदे गए प्लॉटों के लिए भी ऊंची कीमतें चुकाई गईं, लेकिन ज्यादा टैक्स देने के बावजूद पूरे इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि चूंकि अफसर और चुने हुए प्रतिनिधि आधारभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं करा पा रहे, इसलिए हम इस गड्ढेदार और जलभराव वाली सड़कों पर ही कैटवॉक कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वो आगे न तो वोट देंगी और न ही टैक्स भरेंगी।
सड़कों पर कैटवॉक का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई लोगों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध में बैनर लिए भी देखा जा सकता है। इसमें सीएम चौहान के उस बयान का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं। ऐसे ही एक बैनर में लिखा था- क्या यही टूटी-फूटी सड़कें वॉशिंगटन से भी बेहतर हैं।
इस मामले में भोपाल के नगर निगम के अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में मीडिया से पता चला। हालांकि, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सिविल इंजीनियर सोमवार को इलाके का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके विभाग को अब तक स्थानीय लोगों से कोई शिकायत नहीं मिली है।
विस्तार
मध्य प्रदेश के भोपाल में शनिवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने गड्ढे भरी सड़कों पर कैटवॉक का आयोजन किया। बताया गया है कि महिलाओं ने यह कदम अफसरों का ध्यान खींचने के लिए उठाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
विज्ञापन
गड्ढेदार सड़कों पर इस तरह कैटवॉक का आयोजन कराने वाली अंशु गुप्ता ने शिकायत करते हुए कहा कि वे दानिश नगर की रहने वाली हैं। यह पॉश इलाका है। यहां तीन दशक पहले खरीदे गए प्लॉटों के लिए भी ऊंची कीमतें चुकाई गईं, लेकिन ज्यादा टैक्स देने के बावजूद पूरे इलाके में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि चूंकि अफसर और चुने हुए प्रतिनिधि आधारभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं करा पा रहे, इसलिए हम इस गड्ढेदार और जलभराव वाली सड़कों पर ही कैटवॉक कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वो आगे न तो वोट देंगी और न ही टैक्स भरेंगी।
सड़कों पर कैटवॉक का जो वीडियो सामने आया है, उसमें कई लोगों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध में बैनर लिए भी देखा जा सकता है। इसमें सीएम चौहान के उस बयान का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी बेहतर हैं। ऐसे ही एक बैनर में लिखा था- क्या यही टूटी-फूटी सड़कें वॉशिंगटन से भी बेहतर हैं।
इस मामले में भोपाल के नगर निगम के अधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में मीडिया से पता चला। हालांकि, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सिविल इंजीनियर सोमवार को इलाके का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके विभाग को अब तक स्थानीय लोगों से कोई शिकायत नहीं मिली है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।