जम्मू वायुसेना स्टेशन पर देश के पहले ड्रोन हमले के बाद बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत देर शाम जम्मू पहुंचे। वह गुरुवार को सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें वायुसेना के अफसर भी शामिल होंगे। बैठक में पाकिस्तान द्वारा वायुसेना स्टेशन पर हुए हमले और लगातार ड्रोन हमलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। साथ ही भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए कुछ नया ढांचा देने पर भी बात हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि वह सेना समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से बात करेंगे और भविष्य में ड्रोन हमलों से निपटने के लिए सुझाव लेंगे। इसके पहले सीआईएसएफ, एनआईए, सीआरपीएफ के चीफ भी जम्मू वायुसेना स्टेशन का दौरा कर चुके हैं।
इस हमले को लेकर केंद्र में भी गहरा मंथन किया गया है। हालांकि इस बात का अभी पता नहीं चला है कि वह जम्मू में कितने दिन रुकेंगे और कहां कहां दौरा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने उस जगह का भी दौरा किया। यहां पर ड्रोन हमला हुआ है। माना जा रहा है कि वह जम्मू के आसपास की कुछ लोकेशन पर बॉर्डर का दौरा भी कर सकते हैं।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन
कश्मीर में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग को निशाना बनाने की साजिशें रच रहे हैं। इसके लिए सीमा पार से ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास बुधवार रात को एक ड्रोन को देखा गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के दौरे के बीच इस ड्रोन साजिश को काफी गंभीरता देखा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
यह भी पढ़ें-
टूट रही हैं कट्टरता की जंजीरें: विकासपथ पर घाटी की महिलाएं, इन हाथों में छिपी है बदलते कश्मीर की कहानी
विस्तार
जम्मू वायुसेना स्टेशन पर देश के पहले ड्रोन हमले के बाद बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत देर शाम जम्मू पहुंचे। वह गुरुवार को सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें वायुसेना के अफसर भी शामिल होंगे। बैठक में पाकिस्तान द्वारा वायुसेना स्टेशन पर हुए हमले और लगातार ड्रोन हमलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। साथ ही भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए कुछ नया ढांचा देने पर भी बात हो सकती है।
सूत्रों का कहना है कि वह सेना समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से बात करेंगे और भविष्य में ड्रोन हमलों से निपटने के लिए सुझाव लेंगे। इसके पहले सीआईएसएफ, एनआईए, सीआरपीएफ के चीफ भी जम्मू वायुसेना स्टेशन का दौरा कर चुके हैं।
इस हमले को लेकर केंद्र में भी गहरा मंथन किया गया है। हालांकि इस बात का अभी पता नहीं चला है कि वह जम्मू में कितने दिन रुकेंगे और कहां कहां दौरा करेंगे। सूत्रों का कहना है कि तकनीकी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्होंने उस जगह का भी दौरा किया। यहां पर ड्रोन हमला हुआ है। माना जा रहा है कि वह जम्मू के आसपास की कुछ लोकेशन पर बॉर्डर का दौरा भी कर सकते हैं।
जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास फिर दिखा ड्रोन
कश्मीर में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग को निशाना बनाने की साजिशें रच रहे हैं। इसके लिए सीमा पार से ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास बुधवार रात को एक ड्रोन को देखा गया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के दौरे के बीच इस ड्रोन साजिश को काफी गंभीरता देखा जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
यह भी पढ़ें-
टूट रही हैं कट्टरता की जंजीरें: विकासपथ पर घाटी की महिलाएं, इन हाथों में छिपी है बदलते कश्मीर की कहानी