{"_id":"691392d887d137022108cea3","slug":"participants-from-kathua-performed-brilliantly-winning-21-medals-kathua-news-c-201-1-knt1006-126078-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: कठुआ के प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन, 21 पदक जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: कठुआ के प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन, 21 पदक जीते
विज्ञापन
विज्ञापन
जेएंडके योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 6वीं यूटी योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025-26 में कठुआ जिला के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 21 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जिला कठुआ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने प्रतिभागियों की जीत पर उन्हें बधाई देते उम्मीद जताई कि दनकी इस जीत से कठुआ जिला की नई पीढ़ी में योग के लगाव बढ़ेगा।
एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर के पोलो ग्राउंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में कठुआ से 29 एथलीटों का दल शामिल हुआ। जिन्होंने वहां होने वाली 25 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कुल 21 पदक हासिल किए। इसमें सांवी संस्कृति ने आर्टिस्टिक पेयर में स्वर्ण पदक, हिमांशु शर्मा ने 1 स्वर्ण, 2 रजत,चक्षु शर्मा ने 1 स्वर्ण, 2 रजत, जानवी शर्मा ने 2 स्वर्ण, 1 रजत, माधवी शर्मा ने रजत और कांस्य के साथ रोचिक, पीयूष, ईवा शर्मा, योगेश, अनायला खुल्लर और वैष्णवी ने कांस्य पदक अपने नाम किए। इसी तरह सीनियर ए की दिव्या गुप्ता ने 2 स्वर्ण सीनियर बी के दर्शन ने स्वर्ण पदक हासिल कर कठुआ जिले का नाम रोशन किया गया।
आयोजक सचिव योगिनी सुनीता वर्मा ने कठुआ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कठुआ जिला के एथलीटों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे प्रदेश में जिले का नाम ऊंचा किया है। जिला कठुआ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का यह प्रदर्शन न केवल जिले की खेल प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि आने वाले समय में कठुआ को योगासन खेलों का मजबूत केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
Trending Videos
एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्रीनगर के पोलो ग्राउंड में होने वाली इस प्रतियोगिता में कठुआ से 29 एथलीटों का दल शामिल हुआ। जिन्होंने वहां होने वाली 25 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कुल 21 पदक हासिल किए। इसमें सांवी संस्कृति ने आर्टिस्टिक पेयर में स्वर्ण पदक, हिमांशु शर्मा ने 1 स्वर्ण, 2 रजत,चक्षु शर्मा ने 1 स्वर्ण, 2 रजत, जानवी शर्मा ने 2 स्वर्ण, 1 रजत, माधवी शर्मा ने रजत और कांस्य के साथ रोचिक, पीयूष, ईवा शर्मा, योगेश, अनायला खुल्लर और वैष्णवी ने कांस्य पदक अपने नाम किए। इसी तरह सीनियर ए की दिव्या गुप्ता ने 2 स्वर्ण सीनियर बी के दर्शन ने स्वर्ण पदक हासिल कर कठुआ जिले का नाम रोशन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजक सचिव योगिनी सुनीता वर्मा ने कठुआ के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि कठुआ जिला के एथलीटों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से पूरे प्रदेश में जिले का नाम ऊंचा किया है। जिला कठुआ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का यह प्रदर्शन न केवल जिले की खेल प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि आने वाले समय में कठुआ को योगासन खेलों का मजबूत केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।