पुंछ। एएसपी लियाकत चौधरी ने सोमवार को पकड़े गए तीन आतंकियों से बरामद सामान को बुधवार को मीडिया के सामने प्रदर्शित किया। जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के सदस्यों से बरामद हुए सामान में दो पिस्टल, चार मैगजीन, सौ कारतूस और चार हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
इस दौरान मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देते हुए एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों से प्राथमिक पूछताछ में इस बात का खुला हुआ है कि यह आतंकी संगठन जिले में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तत्पर है। लेकिन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां साथ मिल कर इनकी हर नापाक हरकत को नाकाम बनाने में पूरी तरह सचेत एवं सक्षम हैं।
पुंछ पुलिस ने सोमवार को भारत पाकिस्तान रेखा पर स्थित कीरनी क्षेत्र में जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के तीन सदस्यों जहांगीर अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी कीरनी, बशारत खान निवासी सुरनकोट और शैराज निवासी गांव सांगला तहसील सुरनकोट को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि अभी इस मामले में पूछताछ और जांच जारी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिले में इस संगठन के कितने सदस्य हैं, और वे कहां कहां पर हैं? जैसे जैसे जानकारी मिलेगी, वह मीडिया के साथ साझा कर दी जाएगी।
पुंछ। एएसपी लियाकत चौधरी ने सोमवार को पकड़े गए तीन आतंकियों से बरामद सामान को बुधवार को मीडिया के सामने प्रदर्शित किया। जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के सदस्यों से बरामद हुए सामान में दो पिस्टल, चार मैगजीन, सौ कारतूस और चार हैंड ग्रेनेड शामिल हैं।
इस दौरान मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देते हुए एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आतंकियों से प्राथमिक पूछताछ में इस बात का खुला हुआ है कि यह आतंकी संगठन जिले में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तत्पर है। लेकिन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां साथ मिल कर इनकी हर नापाक हरकत को नाकाम बनाने में पूरी तरह सचेत एवं सक्षम हैं।
पुंछ पुलिस ने सोमवार को भारत पाकिस्तान रेखा पर स्थित कीरनी क्षेत्र में जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स के तीन सदस्यों जहांगीर अली पुत्र वली मोहम्मद निवासी कीरनी, बशारत खान निवासी सुरनकोट और शैराज निवासी गांव सांगला तहसील सुरनकोट को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। एएसपी ने बताया कि अभी इस मामले में पूछताछ और जांच जारी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिले में इस संगठन के कितने सदस्य हैं, और वे कहां कहां पर हैं? जैसे जैसे जानकारी मिलेगी, वह मीडिया के साथ साझा कर दी जाएगी।