{"_id":"63c07403f0291f04e163d972","slug":"na-poonch-news-c-10-1-22977","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: सुरनकोट में देसी बंदूक की गोली के छर्रे से बालक घायल, जीएमसी रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: सुरनकोट में देसी बंदूक की गोली के छर्रे से बालक घायल, जीएमसी रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Fri, 13 Jan 2023 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। जिले की सुरनकोट तहसील के दरा सांगला इलाके में वीरवार को अज्ञात शिकारी की 12बोर की बंदूक से दागी गई गोली के छर्रे लगने से एक 9 साल का बच्चा घायल हो गया। उसे देर शाम को उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया। घायल बच्चे की पहचान अफरान अहमद पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी दरा सांगला के रूप में हुई है।
चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार वीरवार को सुरनकोट के गांव दरा सांगला निवासी मोहम्मद शरीफ का नो साल का बेटा अरफान अहमद अपने साथियों के साथ जंगल में स्थित टिप्पर जियारत पर गया था। जहां वह देसी 12 बोर की बंदूक की गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। उसकी पीठ, टांग और पेट में छर्रे लगने से घाव हो गए। इसके बाद साथियों ने उसे वहां से घर पहुंचाया। परिजनों ने देर शाम उसे उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जीएमसी राजोरी भेज दिया गया। सूचना के बाद सुरनकोट पुलिस घटना स्थल की तरफ रवाना हो गई है। उस इस घटना के बारे में घायल बच्चे के साथी मोहम्मद ताहिर का कहना है कि हम टिप्पर जियारत पर गए थे। जैसे ही हम वहां पहुंचे तो गोली चलने की आवाज आई जिसके साथ ही अरफान जमीन पर गिर गया। जब हमने उसे उठाया तो देखा की उसके शरीर से खून निकाल रहा था। इसके बाद उसे घर पहुंचाया जहां से उसे यहां अस्पताल लाया गया है। पुलिस भी इस घटना के पीछे किसी शिकारी द्घारा गोली दागे जाने की लाईन पर की जांच कर रही है। गौरतलब रहे कि जिले में शिकार पर पाबंदी होने बावजूद सर्दी में बर्फबारी के बाद दूरदराज के इलाकों में चोरी छिपे शिकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
Trending Videos
पुंछ। जिले की सुरनकोट तहसील के दरा सांगला इलाके में वीरवार को अज्ञात शिकारी की 12बोर की बंदूक से दागी गई गोली के छर्रे लगने से एक 9 साल का बच्चा घायल हो गया। उसे देर शाम को उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी राजोरी रेफर कर दिया गया। घायल बच्चे की पहचान अफरान अहमद पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी दरा सांगला के रूप में हुई है।
चिकित्सकों के अनुसार बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार वीरवार को सुरनकोट के गांव दरा सांगला निवासी मोहम्मद शरीफ का नो साल का बेटा अरफान अहमद अपने साथियों के साथ जंगल में स्थित टिप्पर जियारत पर गया था। जहां वह देसी 12 बोर की बंदूक की गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया। उसकी पीठ, टांग और पेट में छर्रे लगने से घाव हो गए। इसके बाद साथियों ने उसे वहां से घर पहुंचाया। परिजनों ने देर शाम उसे उपजिला अस्पताल सुरनकोट पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे जीएमसी राजोरी भेज दिया गया। सूचना के बाद सुरनकोट पुलिस घटना स्थल की तरफ रवाना हो गई है। उस इस घटना के बारे में घायल बच्चे के साथी मोहम्मद ताहिर का कहना है कि हम टिप्पर जियारत पर गए थे। जैसे ही हम वहां पहुंचे तो गोली चलने की आवाज आई जिसके साथ ही अरफान जमीन पर गिर गया। जब हमने उसे उठाया तो देखा की उसके शरीर से खून निकाल रहा था। इसके बाद उसे घर पहुंचाया जहां से उसे यहां अस्पताल लाया गया है। पुलिस भी इस घटना के पीछे किसी शिकारी द्घारा गोली दागे जाने की लाईन पर की जांच कर रही है। गौरतलब रहे कि जिले में शिकार पर पाबंदी होने बावजूद सर्दी में बर्फबारी के बाद दूरदराज के इलाकों में चोरी छिपे शिकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन