सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Raids on homes of Jamaat members in Kulgam, 500 people questioned in four days

Jammu Kashmir: कुलगाम में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के घरों पर छापे, चार दिन में 500 लोगों से पूछताछ

अमर उजाला नेटवर्क, कुलगाम Published by: निकिता गुप्ता Updated Fri, 14 Nov 2025 02:07 PM IST
सार

कुलगाम पुलिस ने जमात-ए-इस्लामी के 200 से अधिक ठिकानों पर छापे मारकर पिछले चार दिनों में 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। शोपियां और पुलवामा में भी आतंकवाद समर्थकों पर कार्रवाई जारी है और कई डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

विज्ञापन
Raids on homes of Jamaat members in Kulgam, 500 people questioned in four days
पाकिस्तान में बैठे कश्मीरी आतंकियाें के पुलवामा में रहने वाले रिश्तेदारों के घर छापे के दौरान पुलिस। - फोटो : पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुलगाम पुलिस ने वीरवार को प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस की टीमों ने जिलेभर में जमात के 200 से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। इनमें कुलगाम, यारीपोरा और चेहलन जैसे इलाके शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार दिन में 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है।

Trending Videos


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमीनी स्तर पर आतंकी तंत्र और उसके समर्थन ढांचे को ध्वस्त करने के निरंतर प्रयासों के तहत जमात-ए-इस्लामी सदस्यों और उनके सहयोगियों के घरों और परिसरों पर छापे मारे गए। पिछले चार दिनों में कुलगाम पुलिस ने जिले भर में 400 से ज्यादा घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाए हैं, जिनमें ओवर ग्राउंड वर्कर्स जेकेएनओपी से जुड़े संगठनों, पूर्व मुठभेड़ स्थलों और सक्रिय या मारे गए आतंकवादियों के संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगभग 500 लोगों से पूछताछ की गई है जिनमें से कई को निवारक कानूनों के तहत जिला जेल मट्टन, अनंतनाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि हाल ही में की गई छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। आतंकवाद से जुड़े नेटवर्क को और उजागर करने और उसे ध्वस्त करने के लिए कई जमात के सदस्यों से पूछताछ की गई है।

अधिकारी ने कहा कि कुलगाम पुलिस ने आतंकवाद और उसके तंत्र के प्रति अपनी शून्य-सहिष्णुता की नीति दोहराई और संकल्प लिया कि किसी भी तत्व को जिले में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह अभियान एसएसपी अनायत अली चौधरी के निर्देश व डीएसपी मुख्यालय निसार अहमद व एसएचओ कुलगाम सूबेदार अहमद की देखरेख में चलाया गया। उन्होंने कहा, आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

आतंक के समर्थकों पर शोपियां और पुलवामा में भी छापे
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वीरवार को भी आतंक के समर्थकों पर कार्रवाई की। पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के कश्मीर में रहने वाले रिश्तेदारों के घरों की तलाशी ली। शोपियां और पुलवामा में कई जगह छापे मारे।
अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों और नेटवर्क की पहचान करने के उद्देश्य से चल रही कार्रवाई का हिस्सा है।

जिले में सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों के तहत विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त रूप से किए गए इस अभियान के दौरान कई परिसरों की तलाशी ली गई और कई व्यक्तियों की पहचान सत्यापित
की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed