{"_id":"692dfb91f0bdeb35d3029b2b","slug":"srinagar-shadipora-multi-shoping-complex-sealed-by-administration-srinagar-news-c-10-lko1027-776078-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Srinagar News: शादीपोरा में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Srinagar News: शादीपोरा में बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स किया सील
विज्ञापन
बांदीपोरा की बहुमंजिला इमारत में लगाई सील। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के शादीपोरा इलाके में स्थानीय प्रशासन ने एक बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सोमवार को सील कर दिया। प्रशासन का आरोप है कि यह इमारत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है।
मीडिया से बातचीत में कॉम्प्लेक्स मालिक ने बताया कि उन्हें सूचित किया गया कि उनकी इमारत राज्य की जमीन पर खड़ी है और इसे खाली करने को कहा गया। इसके बाद मैंने तुरंत बांदीपोरा जिला प्रशासन और कश्मीर डिविजनल प्रशासन से संपर्क किया तथा अपना पक्ष रखा कि कुल जमीन में से 3.5 मरला जमीन मेरी निजी संपत्ति है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मेरे हिस्से की जमीन को चिह्नित किया जाए।
मालिक ने स्पष्ट किया कि अगर इमारत का कोई हिस्सा वाकई सरकारी जमीन पर है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो जमीन कानूनी रूप से मेरी है, उसे ठीक तरीके से चिह्नित कर अलग किया जाए। संवाद
Trending Videos
बांदीपोरा। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के शादीपोरा इलाके में स्थानीय प्रशासन ने एक बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सोमवार को सील कर दिया। प्रशासन का आरोप है कि यह इमारत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है।
मीडिया से बातचीत में कॉम्प्लेक्स मालिक ने बताया कि उन्हें सूचित किया गया कि उनकी इमारत राज्य की जमीन पर खड़ी है और इसे खाली करने को कहा गया। इसके बाद मैंने तुरंत बांदीपोरा जिला प्रशासन और कश्मीर डिविजनल प्रशासन से संपर्क किया तथा अपना पक्ष रखा कि कुल जमीन में से 3.5 मरला जमीन मेरी निजी संपत्ति है। मैंने उनसे अनुरोध किया कि मेरे हिस्से की जमीन को चिह्नित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मालिक ने स्पष्ट किया कि अगर इमारत का कोई हिस्सा वाकई सरकारी जमीन पर है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जो जमीन कानूनी रूप से मेरी है, उसे ठीक तरीके से चिह्नित कर अलग किया जाए। संवाद