Srinagar: चीनी नागरिक का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, फोन हिस्ट्री में मिली सीआरपीएफ और अनुच्छेद 370 की खोज
चीनी नागरिक हू कोंगताई ने वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के रणनीतिक महत्व वाले इलाकों का दौरा किया। उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें सीआरपीएफ और अनुच्छेद 370 से संबंधित खोजें मिलीं।
विस्तार
जांच एजेंसियों ने वीजा नियमों के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिए चीनी नागरिक हू कोंगताई का मोबाइल फोन सोमवार को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। कोंगताई ने लद्दाख व जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक महत्व की जगहों का दौरा किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि हू केंद्र शासित प्रदेशों के सीमावर्ती क्षेत्रों में गया लेकिन वह इसके कारण के बारे में कुछ नहीं बता रहा है। सेना की यूनिट ने इंटरनेट पर उसकी असामान्य गतिविधि देख हिरासत में लिया था। वह तीन दिन लद्दाख के जंस्कार में रहा। श्रीनगर आने से पहले हिमालयी क्षेत्र में भी रणनीतिक महत्व की जगहों पर गया।
एजेंसियां जांच कर रही हैं कि श्रीनगर आने से पहले उसने अपनी कोई ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट तो नहीं की है। हू 19 नवंबर को टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आया। उसे वाराणसी, आगरा, नई दिल्ली, जयपुर, सारनाथ, गया और कुशीनगर में बौद्ध धार्मिक स्थलों पर जाने की ही अनुमति थी।
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में हू ने कहा कि उसे दुनिया भर में घूमना पसंद था। उसने वीजा उल्लंघन के बारे में अनजान होने का नाटक किया और दावा किया कि उसे पता नहीं था कि वह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं कर सकता है।
अधिकारी ने बताया कि हू ने स्थानीय लोगों से अपनी शक्ल मिलने का फायदा उठाकर लेह हवाई अड्डे पर स्थित फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराए बिना 20 नवंबर को लेह की फ्लाइट पकड़ ली। उसने भारतीय सिम कार्ड भी ले लिया था। श्रीनगर में वह गैर-पंजीकृत गेस्ट हाउस में रुका।
हारवन में बौद्ध धार्मिक स्थल पर गया जहां पिछले साल एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मारा गया था। अधिकारियों ने बताया कि उसके फोन के डेटा के अनुसार उसने दक्षिण कश्मीर में अवंतिपोरा के खंडहरों का भी दौरा किया। यह सेना के विक्टर फोर्स मुख्यालय के पास है। वह श्रीनगर में शंकराचार्य पहाड़ियां, हजरतबल और डल झील के किनारे मुगल गार्डन सहित कई इलाकों में भी गया।
मोबाइल फोन की हिस्ट्री में सीआरपीएफ की तैनाती व अनुच्छेद 370 से संबंधित सर्च दिखी: अधिकारियों ने बताया कि हू की फोन हिस्ट्री में सीआरपीएफ की तैनाती और अनुच्छेद 370 से संबंधित सर्च दिखे हैं। हू के पासपोर्ट से पता चलता है कि वह अमेरिका, न्यूजीलैंड, ब्राजील, फिजी और हांगकांग सहित कई देशों का दौरा कर चुका है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने सोमवार को कई जगहों पर बिना लाइसेंस वाले बेड एंड ब्रेकफास्ट आउटलेट, गेस्ट हाउस और होटलों पर जांच की। इस दौरान पाया कि कुछेक विदेशी मेहमानों की रिपोर्टिंग के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: चीनी नागरिक बिना अनुमति घूमते हुए गिरफ्तार, फोन हिस्ट्री में मिली संवेदनशील जगहों की जानकारी
विदेशियों को ठहराने की पुलिस को सूचना न देना सुरक्षा के लिए खतरा
जिले में कई होटल, लाॅज, होम स्टे व हाउसबोट मालिक कानूनी रूप से अनिवार्य कागजी प्रक्रिया को ताक पर रख रहे हैं। इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा है। चीनी नागरिक का मामला सामने आने के बाद पुलिस टीमों ने अभियान चलाया तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
अधिकारियों के अनुसार लाल बाजार इलाके में नवाबबाग बागवानपुरा में आईएमवाई होम स्टे है। इसके मालिक मोहम्मद असलम बकटू हैं। यहां जांच के दौरान इस्राइल के नागरिक स्ट्रोबिंस्की लियोर और अन्य लोग मिले। मैनेजमेंट ने जानबूझकर विदेशी मेहमान के ठहरने की बात छिपाई और अनिवार्य ऑनलाइन फॉर्म-सी रिपोर्टिंग जमा करने में विफल रहा। पुलिस थाना लाल बाजार में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
नेहरू पार्क की राममुंशी बाग में फारूक अहमद के हाउस बोट फ्लोटिंग कैसल में ताइवान की महिला ली या हुई ठहरी थीं। फारूक अहमद कुट्रू निवासी घाट नंबर 9 डल झील की बेस्ट व्यू हाउस बोट में रूस के मैस्ट्रिक सर्गेल ठहरे हुए थे। जीएच हसन करनाई निवासी अबी करपोरा डल झील हाउस बोट क्रिस्टल पैलेस में रोमानिया के नौम सिल्वियू ठहरे थे।
मो. अल्ताफ गुन्ना निवासी अबी्र्रकरपोरा डल झील की हाउस बोट लेक पैलेस में स्पेन के एडुआर्डो टेजेरिना गोंजाली ठहरे थे। इन चारों ने अनिवार्य रिपोर्टिंग नियमों का उल्लंघन किया। पुलिस थाना आरएम बाग में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
राजबाग में ब्लॉसम, होटल ग्रैंड एमएस व गोल्डन फॉरेस्ट होटल ने फॉरेनर्स रजिस्ट्रेशन ऑफिस में फॉर्म-सी भरे बिना विदेशियों को चेकइन करने दिया। राजबाग थाने में इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं खानयार इलाके में खयाम में स्थित होटल खैबर को भी फॉर्म-सी रिपोर्टिंग का उल्लंघन करते हुए पाया गया।
थाना खानयार में एफआईआर दर्ज की गई। निशात में मो. अशरफ जरगर निवासी वकील कॉलोनी ब्रेन को भी होम स्टे चलाते हुए फॉर्म सी की अनिवार्य रिपोर्टिंग का पालन न करते हुए पाया गया। पुलिस थाना निशात में एफआईआर दर्ज की गई।