दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जैश के आतंकी को मार गिराया गया। उसकी पहचान समीर अहमद तांत्रे निवासी बारागाम के तौर पर की गई है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
पुलिस को इनपुट मिला था कि बारागाम इलाके में आतंकी मौजूद हैं। इसी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने अनसुना कर दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समीर अहमद को मार गिराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह करीब चालीस दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जैश के आतंकी को मार गिराया गया। उसकी पहचान समीर अहमद तांत्रे निवासी बारागाम के तौर पर की गई है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
पुलिस को इनपुट मिला था कि बारागाम इलाके में आतंकी मौजूद हैं। इसी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका भी दिया, जिसे आतंकियों ने अनसुना कर दिया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समीर अहमद को मार गिराया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह करीब चालीस दिन पहले ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।