सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Bharat Yoga Sansthan and Morning Walkers Association honored Dr. Romesh Kumar Kaith

Jammu Kashmir: भारत योग संस्थान और मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन ने डॉ. रोमेश कुमार कैथ को किया सम्मानित

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 02 Dec 2025 01:36 PM IST
सार

भारत योग संस्थान और मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन, जम्मू ने डॉ. रोमेश कुमार कैथ को उनके इंजीनियरिंग जियोलॉजी में पीएच.डी. प्राप्त करने पर राजिंदर पार्क में सम्मानित किया। कार्यक्रम में उनके समर्पण, मेहनत और समाज में प्रेरक भूमिका की सराहना की गई।

विज्ञापन
Bharat Yoga Sansthan and Morning Walkers Association honored Dr. Romesh Kumar Kaith
डॉ. रोमेश कुमार कैथ को मिला सम्मान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत योग संस्थान और मॉर्निंग वॉकर एसोसिएशन, जम्मू ने आज राजिंदर पार्क में डॉ. रोमेश कुमार कैथ (सेवानिवृत्त डिवीजनल जियोलॉजिस्ट, यूटी लद्दाख) को उनके शैक्षणिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। डॉ. कैथ को हाल ही में 13 अक्तूबर 2025 को विश्वविद्यालय ऑफ जम्मू के 19वें विशेष दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग जियोलॉजी में पीएच.डी. की डिग्री प्रदान की गई।

Trending Videos


समारोह में दोनों संगठनों के सदस्य डॉ. कैथ की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को सम्मानित करने के लिए उपस्थित हुए। मुख्य वक्ताओं ने उनकी मेहनत, धैर्य और लगन की तारीफ की और उन्हें युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा तथा अकादमिक समुदाय के लिए आदर्श बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी मौजूद थे, जिनमें प्रो. (सेवानिवृत्त) एस. डी. शर्मा, डॉ. वी. के. कौल, डॉ. ए. के. कौल, डॉ. बी. के. रैना, श्री सी. पी. पड्ढा (सेवानिवृत्त प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), श्री राजिंदर गुप्ता, पंडित रविंदर कौशल, एडवोकेट मदन भगत, श्री ओम शंकर, श्री सवूरूप कुमार रैना (सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक शिक्षा), श्री रजनाथ भट (सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक, आईसीडीएस विभाग, सामाजिक कल्याण, जे&के), डॉ. सांभ्याल, श्री राकेश कुमार, श्री रमण कुमार और श्री अरुण कुमार शामिल थे।

उपस्थित लोगों ने डॉ. कैथ को न केवल उनकी शैक्षणिक प्रतिभा के लिए बल्कि उनके विनम्र स्वभाव, ज्ञान गहनता और व्यक्तिगत व पेशेवर विकास के प्रति लगातार प्रतिबद्धता के लिए भी सराहा। कई वक्ताओं ने यह कहते हुए गर्व व्यक्त किया कि जम्मू समुदाय का एक स्थानीय विद्वान इंजीनियरिंग जियोलॉजी जैसे विशेष क्षेत्र में इस तरह की उपलब्धि हासिल करना प्रेरक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed