{"_id":"692e0601d61f71af8f00ce94","slug":"business-news-jammu-news-c-10-jmu1052-776061-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: शादी की चमक से दमका कपड़ा बाजार, लहंगा-शेरवानी की बहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: शादी की चमक से दमका कपड़ा बाजार, लहंगा-शेरवानी की बहार
विज्ञापन
विज्ञापन
नोट - खबर से संबंधित दुकानों का फोटो अभिषेक बड़ू ने ट्रैक पर डाला है
- दुल्हनों के पेस्टल लहंगे और दूल्हों की शेरवानी की बिक्री में इजाफा
- नए फैशन ट्रेंड ने बढ़ाई बाजार की रौनक
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। शहर में शादी का सीजन जोरों पर है और इसका सीधा असर कपड़ों के कारोबार पर दिख रहा है। दुकानों पर सुबह से रात तक ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। कारोबारियों के अनुसार इस बार की बिक्री पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है। नए फैशन ट्रेंड और बढ़ती खरीदारी के चलते बाजार में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
लिंक रोड के कारोबारी राजिंदर गुप्ता बताते हैं कि इस बार दुल्हन के लहंगों की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल आया है। पहले ग्राहक लहंगा किराए पर लेते थे, लेकिन अब खरीदने की प्रवृत्ति बढ़ी है। लहंगों की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये है और कई ग्राहक एक लाख रुपये तक के लहंगे खरीद रहे हैं। भारी काम वाले लहंगों के साथ-साथ हल्की कढ़ाई और पेस्टल रंगों वाले डिजाइन की सबसे अधिक मांग रही। लाल और मैरून जैसे पारंपरिक रंगों के साथ हल्का गुलाबी, क्रीम और आइवरी शेड खूब पसंद किए जा रहे हैं। हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल जैसे कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग कपड़े खरीदने का चलन भी इस बार ज्यादा देखने को मिला जिससे कारोबार और बढ़ा है।
-- -- -- --
दूल्हों की शेरवानी ने बढ़ाया बाजार का मिजाज
पुरानी मंडी चौक के कारोबारी संदीप गुप्ता बताते हैं कि दूल्हों की खरीदारी में भी इस बार अच्छा उछाल है। शेरवानी और बंदगला सूट की बिक्री तेजी से बढ़ी है। क्रीम, हल्का सुनहरा और पेस्टल शेड सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। शेरवानी 15 हजार से 40 हजार रुपये तक की तेजी से बिक रही हैं। जूते, साफा, पगड़ी और स्टोल जोड़ने पर दूल्हे की पूरी तैयार पोशाक 25 हजार से 60 हजार रुपये तक पहुंच रही है। उनके अनुसार दूल्हे की तैयारी पर खर्च पिछले साल की तुलना में थोड़ा बढ़ा जरूर है, लेकिन इससे खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
पेस्टल ट्रेंड सबसे आगे, हल्के काम वाले डिजाइन की मांग तेज
इस सीजन बाजार में सबसे बड़ा बदलाव फैशन ट्रेंड में देखा गया है। कारोबारियों के मुताबिक पेस्टल रंग दुल्हनों और दूल्हों दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। हल्के गुलाबी, क्रीम, आइवरी और बेज रंग के साथ मुलायम कपड़े और हल्का काम वाले डिजाइन खूब बिके। दूल्हों में भी पेस्टल शेरवानी और इंडो–वेस्टर्न डिजाइन पहली पसंद रही। बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई दुकानों को अतिरिक्त स्टाफ लगाना पड़ा है। कारोबारियों का अनुमान है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बिक्री और तेज होगी। कारोबारियों के अनुसार शादियों का यह सीजन 2020 के बाद का सबसे अच्छा कारोबार वाला सीजन साबित हो सकता है।
Trending Videos
- दुल्हनों के पेस्टल लहंगे और दूल्हों की शेरवानी की बिक्री में इजाफा
- नए फैशन ट्रेंड ने बढ़ाई बाजार की रौनक
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। शहर में शादी का सीजन जोरों पर है और इसका सीधा असर कपड़ों के कारोबार पर दिख रहा है। दुकानों पर सुबह से रात तक ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। कारोबारियों के अनुसार इस बार की बिक्री पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है। नए फैशन ट्रेंड और बढ़ती खरीदारी के चलते बाजार में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
लिंक रोड के कारोबारी राजिंदर गुप्ता बताते हैं कि इस बार दुल्हन के लहंगों की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल आया है। पहले ग्राहक लहंगा किराए पर लेते थे, लेकिन अब खरीदने की प्रवृत्ति बढ़ी है। लहंगों की शुरुआती कीमत 30 हजार रुपये है और कई ग्राहक एक लाख रुपये तक के लहंगे खरीद रहे हैं। भारी काम वाले लहंगों के साथ-साथ हल्की कढ़ाई और पेस्टल रंगों वाले डिजाइन की सबसे अधिक मांग रही। लाल और मैरून जैसे पारंपरिक रंगों के साथ हल्का गुलाबी, क्रीम और आइवरी शेड खूब पसंद किए जा रहे हैं। हल्दी, मेहंदी और कॉकटेल जैसे कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग कपड़े खरीदने का चलन भी इस बार ज्यादा देखने को मिला जिससे कारोबार और बढ़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूल्हों की शेरवानी ने बढ़ाया बाजार का मिजाज
पुरानी मंडी चौक के कारोबारी संदीप गुप्ता बताते हैं कि दूल्हों की खरीदारी में भी इस बार अच्छा उछाल है। शेरवानी और बंदगला सूट की बिक्री तेजी से बढ़ी है। क्रीम, हल्का सुनहरा और पेस्टल शेड सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। शेरवानी 15 हजार से 40 हजार रुपये तक की तेजी से बिक रही हैं। जूते, साफा, पगड़ी और स्टोल जोड़ने पर दूल्हे की पूरी तैयार पोशाक 25 हजार से 60 हजार रुपये तक पहुंच रही है। उनके अनुसार दूल्हे की तैयारी पर खर्च पिछले साल की तुलना में थोड़ा बढ़ा जरूर है, लेकिन इससे खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा।
पेस्टल ट्रेंड सबसे आगे, हल्के काम वाले डिजाइन की मांग तेज
इस सीजन बाजार में सबसे बड़ा बदलाव फैशन ट्रेंड में देखा गया है। कारोबारियों के मुताबिक पेस्टल रंग दुल्हनों और दूल्हों दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। हल्के गुलाबी, क्रीम, आइवरी और बेज रंग के साथ मुलायम कपड़े और हल्का काम वाले डिजाइन खूब बिके। दूल्हों में भी पेस्टल शेरवानी और इंडो–वेस्टर्न डिजाइन पहली पसंद रही। बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई दुकानों को अतिरिक्त स्टाफ लगाना पड़ा है। कारोबारियों का अनुमान है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बिक्री और तेज होगी। कारोबारियों के अनुसार शादियों का यह सीजन 2020 के बाद का सबसे अच्छा कारोबार वाला सीजन साबित हो सकता है।