{"_id":"64bd802a4b732850440d95f4","slug":"cricket-competition-jammu-news-c-10-jam1008-167335-2023-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने सात विकेट से जीता मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Mon, 24 Jul 2023 01:01 AM IST
विज्ञापन
ट्रॉफी के साथ गोरखा नगर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने कालका कॉलोनी क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया। सूर्य पुत्री तट के मैदान में रविवार को हुए मुकाबले में गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कालका कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 9 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने 7वें ओवर में ही 60 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। आशु छेत्री को मैन ऑफ द मैच, विनय चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज और दीपक कुमार को 12 विकेट एवं 55 रन के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था।
बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी एवं प्रदेश भाजपा नेता राजीव चाढ़क, हरकी पौड़ी मंदिर के महंत महादेव जी और महाकाली शॉपकीपर्स यूनियन के प्रधान अंकुश खजुरिया ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफियां वितरित की। मुख्य अतिथि राजीव चाढक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भविष्य में विजय के लिए कड़ा परिश्रम करें। आयोजकों में दीपक कुमार, कृष कुमार, अभिनंदन चिब, मयंक चाढक, साहिल शर्मा, रितिक प्रजापति, चंदन कुमार, कार्तिक कुमार एवं अंश कुमार शामिल थे। इस मौके पर हृदेश कुमार, खोखर उपाध्यक्ष बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी, मेटाडोर यूनियन के प्रधान नीलकंठ शवोत्रा, बोध कुमार खोखर, विनोद कुमार खोखर व मंगल सिंह चाढक मौजूद थे।
Trending Videos
जम्मू। बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी की क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने कालका कॉलोनी क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया। सूर्य पुत्री तट के मैदान में रविवार को हुए मुकाबले में गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कालका कॉलोनी क्रिकेट क्लब ने 9 ओवर में सभी विकेट खोकर 55 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे गोरखा नगर क्रिकेट क्लब ने 7वें ओवर में ही 60 रन बनाकर मैच सात विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया। आशु छेत्री को मैन ऑफ द मैच, विनय चौधरी को मैन ऑफ द सीरीज और दीपक कुमार को 12 विकेट एवं 55 रन के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी एवं प्रदेश भाजपा नेता राजीव चाढ़क, हरकी पौड़ी मंदिर के महंत महादेव जी और महाकाली शॉपकीपर्स यूनियन के प्रधान अंकुश खजुरिया ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफियां वितरित की। मुख्य अतिथि राजीव चाढक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भविष्य में विजय के लिए कड़ा परिश्रम करें। आयोजकों में दीपक कुमार, कृष कुमार, अभिनंदन चिब, मयंक चाढक, साहिल शर्मा, रितिक प्रजापति, चंदन कुमार, कार्तिक कुमार एवं अंश कुमार शामिल थे। इस मौके पर हृदेश कुमार, खोखर उपाध्यक्ष बाहु फोर्ट डेवलपमेंट कमेटी, मेटाडोर यूनियन के प्रधान नीलकंठ शवोत्रा, बोध कुमार खोखर, विनोद कुमार खोखर व मंगल सिंह चाढक मौजूद थे।