J&K ByPoll Result Live: नगरोटा में BJP की देवयानी राणा की धमाकेदार जीत, बडगाम में PDP की बढ़त बरकरार
{"_id":"691670fcfb6b1c34eb0d7b8a","slug":"jammu-kashmir-bypoll-election-result-2025-budgam-nagrota-upchunav-counting-bjp-jknc-live-news-in-hindi-2025-11-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"J&K ByPoll Result Live: नगरोटा में BJP की देवयानी राणा की धमाकेदार जीत, बडगाम में PDP की बढ़त बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:01 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
By-Election Results 2025 Budgam, Nagrota Live Updates: जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और बडगाम विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8:00 बजे से चल रही है। यहां पढ़िये पल-पल का अपडेट...
Jammu Kashmir ByPoll Result
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:58 PM, 14-Nov-2025
12:23 PM, 14-Nov-2025
'2024 की तरह 2025 में भी मतदाताओं ने दिया आशीर्वाद'; राणा
जम्मू के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने कहा कि उन्हें लगातार जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 2024 में जिस तरह नगरोटा के मतदाताओं ने उन्हें समर्थन दिया था, उसी तरह 2025 में भी हर घर और हर परिवार ने बढ़-चढ़कर उनका साथ दिया है।
#WATCH जम्मू (जम्मू और कश्मीर): नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने नगरोटा उपचुनाव परिणामों की मतगणना पर कहा, "हमारा सौभाग्य है कि जिस तरीके से 2024 में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदाता ने बढ़-चढ़कर हमको आर्शीवाद दिया था और एक बार फिर हमें सौभाग्य मिला… pic.twitter.com/Aoynp4A5WK— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
12:09 PM, 14-Nov-2025
नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा की जीत
नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है। देवयानी को 42 हजार से अधिक वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह रहे।
नगरोटा उपचुनाव में भाजपा की देवयानी राणा ने जीत दर्ज की है। देवयानी को 42 हजार से अधिक वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह रहे।
11:58 AM, 14-Nov-2025
बडगाम उपचुनाव में राउंड 6/17 तक की स्थिति
बडगाम उपचुनाव में छठे राउंड की गिनती में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी 2034 मतों से आगे हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
बडगाम उपचुनाव में छठे राउंड की गिनती में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतजिर मेहदी 2034 मतों से आगे हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
11:19 AM, 14-Nov-2025
नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा 24755 वोटों से आगे
नगरोटा उपचुनाव में लगातार 10वें राउंड की गितनी तक भाजपा की देवयानी राणा आगे हैं। देवयानी को कुल 39561 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं।
नगरोटा उपचुनाव में लगातार 10वें राउंड की गितनी तक भाजपा की देवयानी राणा आगे हैं। देवयानी को कुल 39561 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं।
10:55 AM, 14-Nov-2025
बडगाम में चौथे राउंड में पीडीपी हुई आगे
बडगाम उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के चौथे राउंड में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी 1091 मतों से आगे हो गए हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
बडगाम उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के चौथे राउंड में जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी 1091 मतों से आगे हो गए हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:53 AM, 14-Nov-2025
नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा 23523 वोटों से आगे
नगरोटा उपचुनाव में लगातार 8वें राउंड की गितनी तक भाजपा की देवयानी राणा 23523 वोटों के अंतर से आगे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं।
10:10 AM, 14-Nov-2025
बडगाम में लगातार दूसरे राउंड में नेकां आगे
बडगाम उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के दूसरे राउंड में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी 481 मतों से आगे हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
बडगाम उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के दूसरे राउंड में जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद अल-मोसावी 481 मतों से आगे हैं। जबकि जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी उनको कांटे की टक्कर दे रहे हैं।
09:54 AM, 14-Nov-2025
नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा 13653 वोटों से आगे
नगरोटा उपचुनाव में लगातार 5वें राउंड की गितनी तक भाजपा की देवयानी राणा 13653 वोटों के अंतर से आगे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं।
नगरोटा उपचुनाव में लगातार 5वें राउंड की गितनी तक भाजपा की देवयानी राणा 13653 वोटों के अंतर से आगे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह हैं।
09:54 AM, 14-Nov-2025
चौथे राउंड की गिनती तक भाजपा की देवयानी राणा आगे
नगरोटा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती के चौथे राउंड में भाजपा की देवयानी राणा आगे हैं, उन्होंने 10592 वोटों के अंतर से बढ़त बनाकर रखी है।