{"_id":"6914db761f515a64b603ce57","slug":"ladakh-lg-kavinder-gupta-meet-with-various-delegations-srinagar-news-c-264-1-sr11004-107493-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"समावेशी विकास व युवा सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : कविंद्र गुप्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समावेशी विकास व युवा सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : कविंद्र गुप्ता
विज्ञापन
एलजी लद्दाख ने महासचिव शहनाज़ परवीन और नुसरत फातिमा के नेतृत्व वाले पेनकैक सिलाट एसोसिएशन से मु
विज्ञापन
- लद्दाख के उपराज्यपाल ने लेह में कई प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। कारगिल से लौटने के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने लेह स्थित उपराज्यपाल सचिवालय में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बुधवार को बैठकें कीं। उन्होंने समावेशी विकास, युवा सशक्तीकरण, शिक्षा, खेल एवं वित्तीय क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
इन प्रतिनिधिमंडलों में लद्दाख रिगजंग पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष यांगचन डोल्मा भी शामिल थीं। उन्होंने एलजी लद्दाख से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इंडसइंड बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रजत सूद और राज्य प्रमुख मनिंदर सिंह ने कविंद्र गुप्ता के साथ लद्दाख में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और वित्तीय समावेशन पर चर्चा की। बाद में यस बैंक के समूह कार्यकारी उपाध्यक्ष (सरकारी बैंकिंग) अभिनव गुप्ता और सहायक उपाध्यक्ष (सरकारी बैंकिंग) सचिन कुमार ने भी एलजी से क्षेत्र में सरकारी-बैंक सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।
कोच मोहम्मद रजा और टीम के सदस्यों के नेतृत्व में लदुमरा महिला पोलो क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और खेलों, विशेष रूप से पारंपरिक पोलो में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
पेनकक सिलाट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी कविंद्र गुप्ता के साथ मुलाकात की। मंडल का नेतृत्व शहनाज परवीन, महासचिव (लद्दाख) और नुसरत फातिमा ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने युवाओं में मार्शल आर्ट के प्रति बढ़ती रुचि पर प्रकाश डाला और प्रशिक्षण सुविधाओं और राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भागीदारी के लिए समर्थन मांगा।
लद्दाख बौद्ध संघ के पूर्व उपाध्यक्ष त्सेरिंग मोरुप, टेमिसगाम के पूर्व सरपंच फुंटसोग वांगतक जिलदार और टेमिसगाम के पूर्व नंबरदार ताशी दोरजय के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला। समूह ने स्थानीय शासन, ग्रामीण विकास और लद्दाख की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर चर्चा की।
दिन भर की बैठकों में, उपराज्यपाल ने
चर्चाएं केंद्र शासित प्रदेश में विकासात्मक पहलों, शैक्षिक प्रगति, महिला सशक्तीकरण और संस्थागत भागीदारी को मजबूत करने पर केंद्रित रहीं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
लेह। कारगिल से लौटने के बाद लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने लेह स्थित उपराज्यपाल सचिवालय में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बुधवार को बैठकें कीं। उन्होंने समावेशी विकास, युवा सशक्तीकरण, शिक्षा, खेल एवं वित्तीय क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
इन प्रतिनिधिमंडलों में लद्दाख रिगजंग पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष यांगचन डोल्मा भी शामिल थीं। उन्होंने एलजी लद्दाख से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने बैंकिंग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इंडसइंड बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रजत सूद और राज्य प्रमुख मनिंदर सिंह ने कविंद्र गुप्ता के साथ लद्दाख में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार और वित्तीय समावेशन पर चर्चा की। बाद में यस बैंक के समूह कार्यकारी उपाध्यक्ष (सरकारी बैंकिंग) अभिनव गुप्ता और सहायक उपाध्यक्ष (सरकारी बैंकिंग) सचिन कुमार ने भी एलजी से क्षेत्र में सरकारी-बैंक सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच मोहम्मद रजा और टीम के सदस्यों के नेतृत्व में लदुमरा महिला पोलो क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और खेलों, विशेष रूप से पारंपरिक पोलो में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
पेनकक सिलाट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी कविंद्र गुप्ता के साथ मुलाकात की। मंडल का नेतृत्व शहनाज परवीन, महासचिव (लद्दाख) और नुसरत फातिमा ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने युवाओं में मार्शल आर्ट के प्रति बढ़ती रुचि पर प्रकाश डाला और प्रशिक्षण सुविधाओं और राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भागीदारी के लिए समर्थन मांगा।
लद्दाख बौद्ध संघ के पूर्व उपाध्यक्ष त्सेरिंग मोरुप, टेमिसगाम के पूर्व सरपंच फुंटसोग वांगतक जिलदार और टेमिसगाम के पूर्व नंबरदार ताशी दोरजय के नेतृत्व में भी एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला। समूह ने स्थानीय शासन, ग्रामीण विकास और लद्दाख की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर चर्चा की।
दिन भर की बैठकों में, उपराज्यपाल ने
चर्चाएं केंद्र शासित प्रदेश में विकासात्मक पहलों, शैक्षिक प्रगति, महिला सशक्तीकरण और संस्थागत भागीदारी को मजबूत करने पर केंद्रित रहीं।