{"_id":"6913a739da7f8b713a034bb4","slug":"meeran-sahib-news-crime-news-samba-news-c-312-1-sjam1007-103099-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: गोकुल और सीतू गैंग में बढ़ रहे टकराव और गैंगवार के मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: गोकुल और सीतू गैंग में बढ़ रहे टकराव और गैंगवार के मामले
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतू गैंग के गुर्गों ने गोकुल गैंग के सक्रिय सदस्य कुलबीर भगत पर किया हमला
दिवाली के दिन तीन जगह पर हुई गैंगवार के साथ जुड़े हैं तार
मीरां साहिब। गांव लंगोटिया गांव के युवक कुलबीर भगत उर्फ रिंकू पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला दो गुटों में आपसी टकराव का है। गैंगवार गोकुल और सीतू गैंग के बीच हुई है।
सीतू गैंग के गुर्गों ने गोकुल गैंग के सक्रिय सदस्य कुलबीर भगत उर्फ रिंकू कुमार पर जानलेवा हमला किया है। इस गैंगवार के तार दिवाली के दिन तीन जगह पर हुई गैंगवार के साथ जुड़े हैं। दिवाली के दिन गांव सलैहड़ में गोकुल गैंग ने नागी गैंग के सदस्य को धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके उपरांत जिंदड़ मेहलु गांव में गोकुल गैंग ने दो सगे भाइयों को निशाना बनाया था। सीतू गैंग ने दो सगे भाइयों को अपमानित करने और बुरी तरह से घायल करने का बदला लिया है। दिवाली के दिन हुई वारदातों में कुलबीर भगत उर्फ रिंकू शामिल था। इसका पीछा वारदात के बाद ही किया जा रहा था। पिछले कई दिनों से रिंकू कुमार फरार चल रहा था। सोमवार रात को गांव खौड में सीतू गैंग के सदस्यों ने मिलकर धारदार हथियारों से वारदात को अंजाम देने के बाद सीतू गैंग के सदस्यों ने दिवाली की वारदात का बदला लिया। बात । कुलबीर भगत उर्फ रिंकू ने पुलिस को दिए बयानों में सीतू गैंग के तीन सदस्य सीतू, जग्गू और खट्टी की शिनाख्त की है। उसके अलावा अन्य सदस्यों की शिनाख्त नही कर पाया है।
सुत्रो की मानों तो दिवाली की शाम हुई वारदातों में रिंकू कुमार मुख्य आरोपी था। इसके खिलाफ अरनिया थाने में मामला दर्ज है। दिवाली के दिन वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही पकड़ लिया था। परंतु मुख्य आरोपी कुलबीर उर्फ रिंकू को पकडऩे में अरनिया पुलिस नाकामयाब रही थी। हालांकि रिंकू कुमार क्षेत्र में ही आगे पीछे ठिकाने बदल रहा था। सोमवार को सीतू गैंग के सदस्यों ने घात लगाकर उसपर हमला किया ।
Trending Videos
दिवाली के दिन तीन जगह पर हुई गैंगवार के साथ जुड़े हैं तार
मीरां साहिब। गांव लंगोटिया गांव के युवक कुलबीर भगत उर्फ रिंकू पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला दो गुटों में आपसी टकराव का है। गैंगवार गोकुल और सीतू गैंग के बीच हुई है।
सीतू गैंग के गुर्गों ने गोकुल गैंग के सक्रिय सदस्य कुलबीर भगत उर्फ रिंकू कुमार पर जानलेवा हमला किया है। इस गैंगवार के तार दिवाली के दिन तीन जगह पर हुई गैंगवार के साथ जुड़े हैं। दिवाली के दिन गांव सलैहड़ में गोकुल गैंग ने नागी गैंग के सदस्य को धारदार हथियारों से गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके उपरांत जिंदड़ मेहलु गांव में गोकुल गैंग ने दो सगे भाइयों को निशाना बनाया था। सीतू गैंग ने दो सगे भाइयों को अपमानित करने और बुरी तरह से घायल करने का बदला लिया है। दिवाली के दिन हुई वारदातों में कुलबीर भगत उर्फ रिंकू शामिल था। इसका पीछा वारदात के बाद ही किया जा रहा था। पिछले कई दिनों से रिंकू कुमार फरार चल रहा था। सोमवार रात को गांव खौड में सीतू गैंग के सदस्यों ने मिलकर धारदार हथियारों से वारदात को अंजाम देने के बाद सीतू गैंग के सदस्यों ने दिवाली की वारदात का बदला लिया। बात । कुलबीर भगत उर्फ रिंकू ने पुलिस को दिए बयानों में सीतू गैंग के तीन सदस्य सीतू, जग्गू और खट्टी की शिनाख्त की है। उसके अलावा अन्य सदस्यों की शिनाख्त नही कर पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुत्रो की मानों तो दिवाली की शाम हुई वारदातों में रिंकू कुमार मुख्य आरोपी था। इसके खिलाफ अरनिया थाने में मामला दर्ज है। दिवाली के दिन वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस ने तीन दिनों के भीतर ही पकड़ लिया था। परंतु मुख्य आरोपी कुलबीर उर्फ रिंकू को पकडऩे में अरनिया पुलिस नाकामयाब रही थी। हालांकि रिंकू कुमार क्षेत्र में ही आगे पीछे ठिकाने बदल रहा था। सोमवार को सीतू गैंग के सदस्यों ने घात लगाकर उसपर हमला किया ।