शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब मंगल और बुधवार की मध्यरात्रि को जम्मू अखनूर मार्ग पर पुरखू में कार पलटने के कारण हुऐ हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि कार में बैठे अन्य लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान प्रीतम सिंह (65) निवासी गंड्डू चक्क के रूप में हुई है जबकि मृतक की पत्नी कांता देवी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार देर रात को अखनूर में शादि समारोह में शामिल होने के बाद प्रीतम सिंह और परिवार के अन्य सदस्य वापिस अपने घर गंड्डू चक्क आ रहे थे। इस बीच कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार पुरखू में सड़क किनारे पलट गई।
चीख पुकार सुन कर आस पास के लोगों ने कार से घायल लोगों को बाहर निकाला और कानाचक्क पुलिस को सूचना दी। घायलों को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों ने बुजुर्ग प्रीतम सिंह को मृत लाया घाषित कर दिया।
हादसे में घायल पुरुषोत्म सिंह निवासी सुहांजना, छह वर्षीय बच्चा प्रिंस पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी गंड्डू चक्क, बलवीर और प्रीतम सिंह की पत्नी 60 वर्षीय कांता देवी को इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे को लेकर कानाचक्क पुलिस ने आरपीसी की धारा 279/337/304 ऐ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब मंगल और बुधवार की मध्यरात्रि को जम्मू अखनूर मार्ग पर पुरखू में कार पलटने के कारण हुऐ हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि कार में बैठे अन्य लोग घायल हो गए।
मृतक की पहचान प्रीतम सिंह (65) निवासी गंड्डू चक्क के रूप में हुई है जबकि मृतक की पत्नी कांता देवी के अलावा परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मंगलवार देर रात को अखनूर में शादि समारोह में शामिल होने के बाद प्रीतम सिंह और परिवार के अन्य सदस्य वापिस अपने घर गंड्डू चक्क आ रहे थे। इस बीच कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार पुरखू में सड़क किनारे पलट गई।
चीख पुकार सुन कर आस पास के लोगों ने कार से घायल लोगों को बाहर निकाला और कानाचक्क पुलिस को सूचना दी। घायलों को जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डाक्टरों ने बुजुर्ग प्रीतम सिंह को मृत लाया घाषित कर दिया।
हादसे में घायल पुरुषोत्म सिंह निवासी सुहांजना, छह वर्षीय बच्चा प्रिंस पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी गंड्डू चक्क, बलवीर और प्रीतम सिंह की पत्नी 60 वर्षीय कांता देवी को इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे को लेकर कानाचक्क पुलिस ने आरपीसी की धारा 279/337/304 ऐ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।