{"_id":"6913a6fe8348d2f5100fc6a2","slug":"protest-news-jammu-news-c-10-jmu1052-760177-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: दोपहर तक हड़ताल, सुबह आपूर्ति \nबाधित, पेयजल संकट गहराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: दोपहर तक हड़ताल, सुबह आपूर्ति बाधित, पेयजल संकट गहराया
विज्ञापन
पीएचई दैनिक वेतनभोगी ने डोगरा चौक के पास विरोध रैली निकाली।संवाद
विज्ञापन
- जम्मू संभाग में कई इलाकों में रहा संकट, टैंकर मंगवाकर हुई आपूर्ति, काम रहा प्रभावित
जम्मू। जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मियों की हड़ताल मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों का कहना है कि जम्मू शहर में हालत यह रही कि सोमवार सुबह दस बजे के बाद पानी नहीं आया। सबसे ज्यादा संकट पुराने शहर के जैन बाजार, पंजतीथी, लखदाता बाजार, पुरानी मंडी, रिहाड़ी, सुभाष नगर, प्रेम नगर, गोरखा नगर, गुज्जर बस्ती, बेलीचराना, तालाब तिल्लो इलाकों में आई है। पानी न आने से रोजमर्रा के काम निपटाना मुश्किल हो गया। कुछ जगहों पर टैंकर मंगवाकर आपूर्ति करनी पड़ी है। हड़ताल से करीब आठ लाख से ज्यादा लोग परेशान रहे। जम्मू संभाग के अन्य जिलों में भी हालत ऐसी ही रही है। संभाग के सभी जिलों के कर्मी हड़ताल में पहुंचे थे। नियमित कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण तमाम जगह पानी की आपूर्ति करना असंभव रहा।
-- -- -- -- -- -
पानी न आने से काम रहा प्रभावित
वार्ड-48 के पूर्व पार्षद शाम लाल बस्सन और रामपाल ने बताया कि कालिका काॅलोनी, शेख बस्ती सहित कई इलाकों में पानी नहीं आया। सुबह पानी आने का लोग इंतजार करते रहे। वार्ड-28 के पूर्व पार्षद गौरव चोपड़ा ने बताया कि गुढ़ा बख्शीनगर, मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में पानी का संकट रहा है। कर्मियों के हड़ताल से लौटने के बाद नलों में पानी आया है। कुछ मोहल्लों में टैंकरों से आपूर्ति की गई है। बस स्टैंड पर दुकान करने वाले राजन गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड में भी नल सूखे ही रहे। वाटर कूलर का पानी भी खत्म हो गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई है।
-- -- -- -- -
हड़ताल के कारण काफी जगहों में पानी का संकट रहा है। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई है। कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।
- तेजिंद्र सिंह, एक्सईएन, सिटी-1
Trending Videos
जम्मू। जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मियों की हड़ताल मंगलवार दोपहर 12 बजे तक जारी रही। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित रही। लोगों का कहना है कि जम्मू शहर में हालत यह रही कि सोमवार सुबह दस बजे के बाद पानी नहीं आया। सबसे ज्यादा संकट पुराने शहर के जैन बाजार, पंजतीथी, लखदाता बाजार, पुरानी मंडी, रिहाड़ी, सुभाष नगर, प्रेम नगर, गोरखा नगर, गुज्जर बस्ती, बेलीचराना, तालाब तिल्लो इलाकों में आई है। पानी न आने से रोजमर्रा के काम निपटाना मुश्किल हो गया। कुछ जगहों पर टैंकर मंगवाकर आपूर्ति करनी पड़ी है। हड़ताल से करीब आठ लाख से ज्यादा लोग परेशान रहे। जम्मू संभाग के अन्य जिलों में भी हालत ऐसी ही रही है। संभाग के सभी जिलों के कर्मी हड़ताल में पहुंचे थे। नियमित कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण तमाम जगह पानी की आपूर्ति करना असंभव रहा।
पानी न आने से काम रहा प्रभावित
वार्ड-48 के पूर्व पार्षद शाम लाल बस्सन और रामपाल ने बताया कि कालिका काॅलोनी, शेख बस्ती सहित कई इलाकों में पानी नहीं आया। सुबह पानी आने का लोग इंतजार करते रहे। वार्ड-28 के पूर्व पार्षद गौरव चोपड़ा ने बताया कि गुढ़ा बख्शीनगर, मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में पानी का संकट रहा है। कर्मियों के हड़ताल से लौटने के बाद नलों में पानी आया है। कुछ मोहल्लों में टैंकरों से आपूर्ति की गई है। बस स्टैंड पर दुकान करने वाले राजन गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड में भी नल सूखे ही रहे। वाटर कूलर का पानी भी खत्म हो गया। इससे यात्रियों को परेशानी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हड़ताल के कारण काफी जगहों में पानी का संकट रहा है। दोपहर बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई है। कर्मचारी काम पर लौट आए हैं।
- तेजिंद्र सिंह, एक्सईएन, सिटी-1