{"_id":"69164b29342bf2bfc807d99d","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-lko1027-762008-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: ताइक्वांडो में जम्मू-कश्मीर ओवरऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: ताइक्वांडो में जम्मू-कश्मीर ओवरऑल चैंपियन
विज्ञापन
इंडोर स्टेडियम भगवती नगर में स्कूल गेम्स के ताइक्वांडो टूर्नामेंट की विजेता टीमें। स्रोत- विभाग
विज्ञापन
- 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स : हरियाणा ने दूसरा स्थान हासिल किया, केवीएस तीसरे स्थान पर
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-19 लड़कों की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर ने इतिहास रचते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया है। प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुल 36 अंक हासिल करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते। इसी तरह हरियाणा ने कड़ी टक्कर दी और तीन स्वर्ण, एक रजत पदक जीतकर 26 अंक हासिल कर उपविजेता की ट्रॉफी जीती। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की टीम ने दो स्वर्ण पदक और 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वीरवार को अंडर-19 लड़कों के अंडर-51 किलो भारवर्ग में कड़े मुकाबले में झारखंड के सुधीर कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद हादी ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक महाराष्ट्र के सुमेध मुकेश जाधव और विद्या भारती के सजल कुमार को मिले।
जम्मू-कश्मीर के लिए इन्होंने जीते पदक
जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाले पदक विजेताओं ने असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इसमें शिवांश राजपूत (स्वर्ण, 45 किलो भारवर्ग), मोहित अंताल (स्वर्ण, 55 किलो भारवर्ग), नासिर उल इस्लाम (कांस्य, 59 किलो भारवर्ग), हैरिस गुलजार (कांस्य, 48 किलो भारवर्ग), अयान महाजन (रजत, 78 किलो भारवर्ग), सक्षम शर्मा (कांस्य, 68 किलो भारवर्ग), अरसलान वजीर (कांस्य, 78 किलो भारवर्ग), मोहम्मद हादी (रजत, 51 किलो भारवर्ग) में उपलब्धि हासिल की।
-- -- -- --
खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता
ने विजेताओं को किया सम्मानित
प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण समारोह में युवा सेवाएं एवं खेल महानिदेशक एमएस अनुराधा गुप्ता ने शिकरत की। उन्होंने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देक सम्मानित किया। उनके साथ युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू की संयुक्त निदेशक विनाक्षी कौल मौजूद रहीं। उन्होंने इस जीत को उत्साहपूर्ण क्षण बताया और इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की अथक मेहनत, समर्पित कोचिंग स्टाफ और कोचिंग कैंप व टूर्नामेंट के दौरान विभाग की ओर से प्रदान किए गए व्यापक समर्थन, सुविधाओं को दिया।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-19 लड़कों की ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर ने इतिहास रचते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया है। प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत कुल 36 अंक हासिल करते हुए दो स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते। इसी तरह हरियाणा ने कड़ी टक्कर दी और तीन स्वर्ण, एक रजत पदक जीतकर 26 अंक हासिल कर उपविजेता की ट्रॉफी जीती। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की टीम ने दो स्वर्ण पदक और 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
वीरवार को अंडर-19 लड़कों के अंडर-51 किलो भारवर्ग में कड़े मुकाबले में झारखंड के सुधीर कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद हादी ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक महाराष्ट्र के सुमेध मुकेश जाधव और विद्या भारती के सजल कुमार को मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के लिए इन्होंने जीते पदक
जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने वाले पदक विजेताओं ने असाधारण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया। इसमें शिवांश राजपूत (स्वर्ण, 45 किलो भारवर्ग), मोहित अंताल (स्वर्ण, 55 किलो भारवर्ग), नासिर उल इस्लाम (कांस्य, 59 किलो भारवर्ग), हैरिस गुलजार (कांस्य, 48 किलो भारवर्ग), अयान महाजन (रजत, 78 किलो भारवर्ग), सक्षम शर्मा (कांस्य, 68 किलो भारवर्ग), अरसलान वजीर (कांस्य, 78 किलो भारवर्ग), मोहम्मद हादी (रजत, 51 किलो भारवर्ग) में उपलब्धि हासिल की।
खेल महानिदेशक अनुराधा गुप्ता
ने विजेताओं को किया सम्मानित
प्रतिष्ठित पुरस्कार वितरण समारोह में युवा सेवाएं एवं खेल महानिदेशक एमएस अनुराधा गुप्ता ने शिकरत की। उन्होंने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देक सम्मानित किया। उनके साथ युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जम्मू की संयुक्त निदेशक विनाक्षी कौल मौजूद रहीं। उन्होंने इस जीत को उत्साहपूर्ण क्षण बताया और इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की अथक मेहनत, समर्पित कोचिंग स्टाफ और कोचिंग कैंप व टूर्नामेंट के दौरान विभाग की ओर से प्रदान किए गए व्यापक समर्थन, सुविधाओं को दिया।