{"_id":"6914dce1a32aec187304dcba","slug":"srinagar-sopore-sub-division-hospital-no-medicines-srinagar-news-c-10-lko1027-761091-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: एसडीएच सोपोर में आपातकालीन दवाओं की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: एसडीएच सोपोर में आपातकालीन दवाओं की कमी
विज्ञापन
बारामुलामें एसडीएच सोपोर। संवाद
विज्ञापन
मरीज परेशान, बोले-जल्द कराया जाए समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी
बारामुला। उपजिला अस्पताल (एसडीएच) सोपोर में पिछले कई हफ्तों से पैंटॉप और ओंडेम जैसी जरूरी आपातकालीन दवाओं की भारी कमी चल रही है। इससे मरीजों खासकर गरीब और दूरदराज के इलाकों से आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुपवाड़ा, बांदीपोरा, राफियाबाद, कंडी और आसपास के जिलों के लोग आपातकालीन चिकित्सा के लिए एसडीएच सोपोर पर निर्भर हैं। जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता के कारण कई मरीज मुश्किल में हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही सीधे तौर पर उन गरीब मरीजों को प्रभावित करती है जो पूरी तरह से सरकारी सुविधाओं पर निर्भर हैं। मेरी अपील है कि अगली समीक्षा बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा और इसका समाधान किया जाएगा।
अस्पताल के अधिकारियों ने संपर्क करने पर आश्वासन दिया कि सभी जरूरी आपातकालीन दवाएं एक दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाएंगी और इस मामले को प्राथमिकता से लिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बारामुला। उपजिला अस्पताल (एसडीएच) सोपोर में पिछले कई हफ्तों से पैंटॉप और ओंडेम जैसी जरूरी आपातकालीन दवाओं की भारी कमी चल रही है। इससे मरीजों खासकर गरीब और दूरदराज के इलाकों से आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुपवाड़ा, बांदीपोरा, राफियाबाद, कंडी और आसपास के जिलों के लोग आपातकालीन चिकित्सा के लिए एसडीएच सोपोर पर निर्भर हैं। जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता के कारण कई मरीज मुश्किल में हैं। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही सीधे तौर पर उन गरीब मरीजों को प्रभावित करती है जो पूरी तरह से सरकारी सुविधाओं पर निर्भर हैं। मेरी अपील है कि अगली समीक्षा बैठक में इस मामले को उठाया जाएगा और इसका समाधान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल के अधिकारियों ने संपर्क करने पर आश्वासन दिया कि सभी जरूरी आपातकालीन दवाएं एक दिन के भीतर उपलब्ध करा दी जाएंगी और इस मामले को प्राथमिकता से लिया गया है।