{"_id":"69139dfae602471d750b9a45","slug":"srinagar-swami-kailasha-nand-giri-reached-kheer-bhawani-temple-srinagar-news-c-10-lko1027-760037-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: स्वामी कैलाशानंद गिरि ने खीर भवानी मंदिर में टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: स्वामी कैलाशानंद गिरि ने खीर भवानी मंदिर में टेका माथा
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने मंगलवार को गांदरबल जिले के तुलमुला स्थित प्राचीन खीर भवानी मंदिर में माथा टेका।
इस प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त और अनुयायी एकत्र हुए। वे कश्मीरी पंडितों के लिए सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों में से एक मानी जाने वाली देवी रगन्या देवी को समर्पित इस पवित्र स्थल पर उनके आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। धार्मिक ट्रस्ट ने चेयरमैन, ट्रस्टी और ट्रस्टीज के मार्गदर्शन में इस दौरे को सुगम बनाने और मंदिर परिसर में अनुष्ठानों एवं प्रार्थनाओं के सुचारु संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए।
धार्मिक ट्रस्ट के मैनेजर दर्शन शर्मा ने बताया कि सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा विशेष पूजा की सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट प्राचीन मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने तथा क्षेत्र में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में शांति, समृद्धि तथा आध्यात्मिक जागृति की कामना के साथ प्रार्थना की। संवाद
Trending Videos
इस प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त और अनुयायी एकत्र हुए। वे कश्मीरी पंडितों के लिए सबसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों में से एक मानी जाने वाली देवी रगन्या देवी को समर्पित इस पवित्र स्थल पर उनके आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे। धार्मिक ट्रस्ट ने चेयरमैन, ट्रस्टी और ट्रस्टीज के मार्गदर्शन में इस दौरे को सुगम बनाने और मंदिर परिसर में अनुष्ठानों एवं प्रार्थनाओं के सुचारु संचालन के लिए व्यापक इंतजाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक ट्रस्ट के मैनेजर दर्शन शर्मा ने बताया कि सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा विशेष पूजा की सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित कर ली गई थीं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट प्राचीन मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की पवित्रता को बनाए रखने तथा क्षेत्र में आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में शांति, समृद्धि तथा आध्यात्मिक जागृति की कामना के साथ प्रार्थना की। संवाद