{"_id":"6914dc20bcaaa7018e07149f","slug":"srinagar-teetwal-sharda-temple-kashmiri-muslim-gave-land-srinagar-news-c-10-lko1027-761016-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: टीटवाल के शारदा मंदिर के लिए मुस्लिम कश्मीरी ने दान दी जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: टीटवाल के शारदा मंदिर के लिए मुस्लिम कश्मीरी ने दान दी जमीन
विज्ञापन
मंदिर के लिए जमीन देने पर दिल्ली में एजाज खान को सम्मानित करता कश्मीरी हिंदू समाज। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
- एलओसी के पास स्थित मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगा शौचालय ब्लॉक का निर्माण
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर में सौहार्द और भाईचारे का एक और मिसाम कायम हुई है। नियंत्रण रेखा के पास टीटवाल में बने शारदा देवी मंदिर के शौचालय ब्लॉक को बनाने के लिए स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी जमीन दान दी है। जमीन न होने से तीन साल से इस ब्लॉक का निर्माण नहीं हो पा रहा था।
बुधवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कश्मीरी समाज की ओर से टीटवाल के एजाज खान को सम्मानित किया गया। वह स्थानीय कश्मीरी गयासुद्दीन की जमीन के कागज लेकर यहां आए थे। गयासुद्दीन ने अपनी एक मरला जमीन टीटवाल के शारदा मंदिर को दान में दी है। कश्मीरी समाज के अध्यक्ष रविंदर पंडित ने कहा कि हम दानदाता गयासुद्दीन के आभारी है। मंदिर के लिए तीन साल पहले शौचालय ब्लॉक स्वीकृत किया गया था लेकिन इसके लिए जमीन नहीं मिल रही थी।
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एजाज खान ने इस संबंध में प्रयास किया और गयासुद्दीन ने इस नेक कार्य के लिए अपनी जमीन दी। बुधवार को वह जमीन के कागज लेकर दिल्ली पहुंचे जहां संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि सेव शारदा कमेटी उत्तर भारत के अंतिम छोर टीटवाल में शारदा मंदिर और गुरुद्वारों का प्रबंधन करती है। यहां शौचालय न होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
गयासुद्दीन का यह कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रति अच्छा प्रयास है। जमीन मिलने के बाद अब जल्द ही सेव शारदा कमेटी की ओर से शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। शोधकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित ने इस अवसर पर दानदाता गयासुद्दीन का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारी अरुण शाली, राजिंदर प्रेमी, अजय पंडिता, आशीष जुत्शी, कुसुम शिशु ने एजाज खान और उनकी पत्नी नसरीन को सम्मान के तौर पर एक मोमेंटो और शॉल भेंट किया।
मंदिर के परिचालन में एजाज खान का बड़ा सहयोग
अध्यक्ष ने बताया कि एजाज खान सेना, नागरिक प्रशासन और शारदा समिति के बीच शारदा मंदिर और सिख गुरुद्वारों के लिए सभी यात्री व्यवस्थाओं का समन्वय करते हैं। उन्होंने वर्ष 2014 के दौरान शारदा मंदिर में लगभग 10,000 तीर्थयात्रियों जिनमें 2,000 कश्मीरी पंडित शामिल थे, की देखभाल की। ऑपरेशन सिंदूर और क्रॉस-फायरिंग उल्लंघन के अन्य अवसरों के दौरान भी एजाज खान ने सुनिश्चित किया कि मंदिर चलता रहे। उन्होंने ही अब जमीन की व्यवस्था कराई।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर में सौहार्द और भाईचारे का एक और मिसाम कायम हुई है। नियंत्रण रेखा के पास टीटवाल में बने शारदा देवी मंदिर के शौचालय ब्लॉक को बनाने के लिए स्थानीय कश्मीरी मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी जमीन दान दी है। जमीन न होने से तीन साल से इस ब्लॉक का निर्माण नहीं हो पा रहा था।
बुधवार को नई दिल्ली में अखिल भारतीय कश्मीरी समाज की ओर से टीटवाल के एजाज खान को सम्मानित किया गया। वह स्थानीय कश्मीरी गयासुद्दीन की जमीन के कागज लेकर यहां आए थे। गयासुद्दीन ने अपनी एक मरला जमीन टीटवाल के शारदा मंदिर को दान में दी है। कश्मीरी समाज के अध्यक्ष रविंदर पंडित ने कहा कि हम दानदाता गयासुद्दीन के आभारी है। मंदिर के लिए तीन साल पहले शौचालय ब्लॉक स्वीकृत किया गया था लेकिन इसके लिए जमीन नहीं मिल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एजाज खान ने इस संबंध में प्रयास किया और गयासुद्दीन ने इस नेक कार्य के लिए अपनी जमीन दी। बुधवार को वह जमीन के कागज लेकर दिल्ली पहुंचे जहां संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि सेव शारदा कमेटी उत्तर भारत के अंतिम छोर टीटवाल में शारदा मंदिर और गुरुद्वारों का प्रबंधन करती है। यहां शौचालय न होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
गयासुद्दीन का यह कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रति अच्छा प्रयास है। जमीन मिलने के बाद अब जल्द ही सेव शारदा कमेटी की ओर से शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। शोधकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील पंडित ने इस अवसर पर दानदाता गयासुद्दीन का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में पदाधिकारी अरुण शाली, राजिंदर प्रेमी, अजय पंडिता, आशीष जुत्शी, कुसुम शिशु ने एजाज खान और उनकी पत्नी नसरीन को सम्मान के तौर पर एक मोमेंटो और शॉल भेंट किया।
मंदिर के परिचालन में एजाज खान का बड़ा सहयोग
अध्यक्ष ने बताया कि एजाज खान सेना, नागरिक प्रशासन और शारदा समिति के बीच शारदा मंदिर और सिख गुरुद्वारों के लिए सभी यात्री व्यवस्थाओं का समन्वय करते हैं। उन्होंने वर्ष 2014 के दौरान शारदा मंदिर में लगभग 10,000 तीर्थयात्रियों जिनमें 2,000 कश्मीरी पंडित शामिल थे, की देखभाल की। ऑपरेशन सिंदूर और क्रॉस-फायरिंग उल्लंघन के अन्य अवसरों के दौरान भी एजाज खान ने सुनिश्चित किया कि मंदिर चलता रहे। उन्होंने ही अब जमीन की व्यवस्था कराई।