शनिवार से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार सुबह जम्मू से रवाना कर दिया गया है। रियासत के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने 30 गाड़ियों, 1138 श्रद्धालुओं और 150 साधुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर हाईवे और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
वहीं यात्रा की तैयारियों पर जानकारी देते हुए अनंतनाग जिले के डिप्टी कमीश्नर सैय्यद अबिद रशीद ने बताया कि यात्रा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और सुरक्षा बलों को हर जगहों पर तैनात कर दिया गया है।
यात्रा के लिए अभी तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके साथ ही करंट रजिस्ट्रेशन में भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
लखनपुर से लेकर गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कश्मीर में हाल ही के दिनों में बड़ी आतंकी घटनाओं के चलते बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से पवित्र गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बालटाल और पहलगाम रूट पर ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना के जवान हर संवेदनशील जगहों पर नजर रखे हुए हैं।
शनिवार से शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार सुबह जम्मू से रवाना कर दिया गया है। रियासत के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने 30 गाड़ियों, 1138 श्रद्धालुओं और 150 साधुओं के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर हाईवे और यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
वहीं यात्रा की तैयारियों पर जानकारी देते हुए अनंतनाग जिले के डिप्टी कमीश्नर सैय्यद अबिद रशीद ने बताया कि यात्रा के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और सुरक्षा बलों को हर जगहों पर तैनात कर दिया गया है।
यात्रा के लिए अभी तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके साथ ही करंट रजिस्ट्रेशन में भी लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
लखनपुर से लेकर गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कश्मीर में हाल ही के दिनों में बड़ी आतंकी घटनाओं के चलते बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर से पवित्र गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बालटाल और पहलगाम रूट पर ड्रोन कैमरों की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना के जवान हर संवेदनशील जगहों पर नजर रखे हुए हैं।