{"_id":"692e06489f195633510e18e0","slug":"transport-news-jammu-news-c-10-jmu1052-775607-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: मेटाडोर में ओवरलोडिंग, चालक बीच सड़क में लगा रहे ब्रेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: मेटाडोर में ओवरलोडिंग, चालक बीच सड़क में लगा रहे ब्रेक
विज्ञापन
यात्रियों के लिए सड़क के बीच में मेटाडोर खड़ी , यही शालामार रोड पर ट्रैफिक जाम का कारण है।संव
विज्ञापन
- यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन, हादसे का रहता है डर
-- फोटो ट्रैक पर है--
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। शहर में मेटाडोर चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। ड्राइवर जहां भी सवारी देखते हैं वहां ब्रेक लगा देते हैं। ओवरलोडिंग की जा रही है। इससे न सिर्फ जाम लगता है बल्कि सड़क हादसे का भी डर रहता है। आम नागरिकों ने इस अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है।
शहर में मेटाडोर न निर्धारित स्टॉप पर रुकती हैं, न यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है। सवारी देखते ही बीच सड़क में बस रोक दी जाती है। इससे पीछे आ रहे वाहनों का संतुलन बिगड़ने की संभावना रहती है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई भी नदारद पाई जाती है। लोगों का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
-- -- -- --
अधिकतर बस चालक वर्दी में नहीं होते
शहर में अधिकतर मेटाडोर चालक न तो वर्दी पहनते हैं और न ही इनके रूट परमिट और फिटनेस की जांच होती है। इससे इनकी मनमानी बढ़ती जा रही है।
- दिलीप कुमार, राहगीर
-- -- --
सड़क के बीच में रोक देते हैं बस
सवारी पकड़ने की जल्दबाजी में चालक बस को सड़क के किनारे भी नहीं लगाते। बीच सड़क पर ही ब्रेक लगा देते हैं। इससे बस में चढ़ने-उतरने वाले लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इससे महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं।
- यशपाल पुरानी मंड़ी स्थानीय निवासी
-- -- --
ओवरलोडिंग पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
शहर में अधिकतर मेटाडोर चालक अधिक पैसा कमाने के चक्कर में बस के अंदर ठूस-ठूसकर सवारियां भरकर चौक-चौहरों से दनदनाते हुए निकलते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी ये देखकर भी कुछ नहीं करते हैं।
- पूजन दास, राहगीर
-- -- -- -- -- -
विभाग लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। आम लोगों से अपील है कि वे ओवरलोड वाहनों में चढ़ने से परहेज करें। कोई चालक नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-अरविंदर सिंह कोतवाल, एएसपी ट्रैफिक, जम्मू सिटी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। शहर में मेटाडोर चालकों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। ड्राइवर जहां भी सवारी देखते हैं वहां ब्रेक लगा देते हैं। ओवरलोडिंग की जा रही है। इससे न सिर्फ जाम लगता है बल्कि सड़क हादसे का भी डर रहता है। आम नागरिकों ने इस अव्यवस्था पर चिंता जताते हुए प्रशासन से कड़ा कदम उठाने की मांग की है।
शहर में मेटाडोर न निर्धारित स्टॉप पर रुकती हैं, न यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है। सवारी देखते ही बीच सड़क में बस रोक दी जाती है। इससे पीछे आ रहे वाहनों का संतुलन बिगड़ने की संभावना रहती है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई भी नदारद पाई जाती है। लोगों का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकतर बस चालक वर्दी में नहीं होते
शहर में अधिकतर मेटाडोर चालक न तो वर्दी पहनते हैं और न ही इनके रूट परमिट और फिटनेस की जांच होती है। इससे इनकी मनमानी बढ़ती जा रही है।
- दिलीप कुमार, राहगीर
सड़क के बीच में रोक देते हैं बस
सवारी पकड़ने की जल्दबाजी में चालक बस को सड़क के किनारे भी नहीं लगाते। बीच सड़क पर ही ब्रेक लगा देते हैं। इससे बस में चढ़ने-उतरने वाले लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती है। इससे महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान होते हैं।
- यशपाल पुरानी मंड़ी स्थानीय निवासी
ओवरलोडिंग पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
शहर में अधिकतर मेटाडोर चालक अधिक पैसा कमाने के चक्कर में बस के अंदर ठूस-ठूसकर सवारियां भरकर चौक-चौहरों से दनदनाते हुए निकलते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी ये देखकर भी कुछ नहीं करते हैं।
- पूजन दास, राहगीर
विभाग लगातार नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। समय-समय पर विशेष जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। आम लोगों से अपील है कि वे ओवरलोड वाहनों में चढ़ने से परहेज करें। कोई चालक नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-अरविंदर सिंह कोतवाल, एएसपी ट्रैफिक, जम्मू सिटी