{"_id":"645ac11b0dfaf5d4060ecf44","slug":"17-year-old-girl-allegedly-raped-by-three-persons-in-jharkhand-east-singhbhum-district-2023-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले में नाबालिग से गैंगरेप, मेले से लौटते वक्त तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम जिले में नाबालिग से गैंगरेप, मेले से लौटते वक्त तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
पीटीआई, रांची
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Wed, 10 May 2023 03:24 AM IST
सार
चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मेले से घर लौट रही 17 वर्षीय किशोरी के साथ तीन युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया। घटना सोमवार रात घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
पुलिस के मुताबिक, मेले से लौटते समय आरोपितों ने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर सुनसान जगह ले गए। पुलिस ने कहा कि वहां उन्होंने किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, मेले से लौटते समय आरोपितों ने उसे घेर लिया और डरा धमकाकर सुनसान जगह ले गए। पुलिस ने कहा कि वहां उन्होंने किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की। चाकुलिया थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव ने कहा कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।