{"_id":"68ea4af2fdc2a3164903f0c0","slug":"four-killed-one-injured-in-three-separate-road-accidents-in-jharkhand-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: झारखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: झारखंड में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार की मौत, एक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 11 Oct 2025 05:49 PM IST
सार
झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पाकुड़ और गिरिडीह जिलों में शुक्रवार और शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।
विज्ञापन
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के सरायकेला-खरसावां, पाकुड़ और गिरिडीह जिलों में शुक्रवार और शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। सरायकेला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि दो युवक, अर्जुन लामय और उनके साले गोपी बारी, बाइक पर सवार थे। शुक्रवार रात को सरायकेला-कंद्रा मुख्य सड़क के पास बोलाईडीह में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विनय कुमार ने कहा, "रिश्तेदारों ने बताया कि लामय और बारी शुक्रवार शाम को सरायकेला में किसी जरूरी काम के लिए बाइक पर निकले थे। हालांकि, वे सीधे सरायकेला जाने की बजाय कंद्रा की ओर चले गए, जहां उनका हादसा हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "हमें ग्रामीणों ने सूचना दी और हम शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखे गए हैं।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे में शामिल वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"
पाकुड़ जिले के बिंदादीह गांव के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक पत्थर और बजरी से भरी भारी गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और मृतक के झोपड़े पर पलट गई। हिरणपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सकाल बेशरा (55) के रूप में हुई है। वह दूसरों के मवेशियों की देखभाल करते थे और उनका झोपड़ा दंगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क के किनारे था।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, झारखंड से बाहर जाने पर रोक
पुलिस अधिकारी ने कहा, "गाड़ी हिरणपुर की तरफ जा रही थी, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी झोपड़े पर पलट गई। इसके कारण उनकी मौत हो गई। शव को पत्थर और बजरी हटाने के बाद निकाला गया। हमें लोगों ने सूचना दी और शव पाकुड़ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।"
उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया और मुआवजे की मांग की क्योंकि गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। हम गाड़ी के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार और पोस्टमार्टम खर्च के लिए 20,000 रुपये नकद देने की व्यवस्था की।"
गिरिडीह जिले के बगौदार पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एनएच-19 पर ऑरा के खेतको टर्न के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बगौदार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी बिनय कुमार ने बताया कि मृतक हनीफ अंसारी (60), जो बनपुरा के निवासी थे, बाइक चला रहे थे। उनकी पत्नी कलीमा खातून पीछे बैठी थीं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "खेतको के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। हनीफ अंसारी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।"
विनय कुमार ने कहा, "रिश्तेदारों ने बताया कि लामय और बारी शुक्रवार शाम को सरायकेला में किसी जरूरी काम के लिए बाइक पर निकले थे। हालांकि, वे सीधे सरायकेला जाने की बजाय कंद्रा की ओर चले गए, जहां उनका हादसा हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "हमें ग्रामीणों ने सूचना दी और हम शनिवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखे गए हैं।" पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और हादसे में शामिल वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकुड़ जिले के बिंदादीह गांव के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक पत्थर और बजरी से भरी भारी गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और मृतक के झोपड़े पर पलट गई। हिरणपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सकाल बेशरा (55) के रूप में हुई है। वह दूसरों के मवेशियों की देखभाल करते थे और उनका झोपड़ा दंगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क के किनारे था।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत, झारखंड से बाहर जाने पर रोक
पुलिस अधिकारी ने कहा, "गाड़ी हिरणपुर की तरफ जा रही थी, जब चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी झोपड़े पर पलट गई। इसके कारण उनकी मौत हो गई। शव को पत्थर और बजरी हटाने के बाद निकाला गया। हमें लोगों ने सूचना दी और शव पाकुड़ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।"
उन्होंने कहा, "स्थानीय लोगों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया और मुआवजे की मांग की क्योंकि गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। हम गाड़ी के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार और पोस्टमार्टम खर्च के लिए 20,000 रुपये नकद देने की व्यवस्था की।"
गिरिडीह जिले के बगौदार पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एनएच-19 पर ऑरा के खेतको टर्न के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बगौदार पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी बिनय कुमार ने बताया कि मृतक हनीफ अंसारी (60), जो बनपुरा के निवासी थे, बाइक चला रहे थे। उनकी पत्नी कलीमा खातून पीछे बैठी थीं।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "खेतको के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल दंपती को गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। हनीफ अंसारी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।"