{"_id":"6912c1748f81ab04bf0741a4","slug":"ghatshila-assembly-by-election-2025-voting-started-women-youth-enthusiasm-strong-security-arrangements-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatshila By Election 2025: शाम पांच बजे तक 73.88% मतदान, 13 प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatshila By Election 2025: शाम पांच बजे तक 73.88% मतदान, 13 प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 11 Nov 2025 05:56 PM IST
सार
Ghatshila By Election 2025: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर सोमवार सुबह सात बजे से उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। शाम पांच बजे के आंकड़ों के अनुसार अब तक 73.88% मतदान हो चुका है।
विज्ञापन
मतदान करती महिलाएं
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आज मतदान करीब-करीब समाप्ती की ओर है। पांच बजे तक 73.88% प्रतिशत मतदान हुआ है। इस उपचुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच माना जा रहा है। झामुमो ने दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जोरदार प्रचार अभियान चलाया था।
दिलचस्प बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन दोनों ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, इसलिए वे इस चुनाव में स्वयं मतदान नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और मुसाबनी प्रखंडों के सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है।
इस चुनाव में कुल 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 186 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1200 पुलिसकर्मी और 10 अर्धसैनिक बल कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय से हर बूथ की गतिविधियों की सीधी निगरानी बड़े स्क्रीन पर की जा रही है।
Trending Videos
दिलचस्प बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन और झामुमो के सोमेश चंद्र सोरेन दोनों ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, इसलिए वे इस चुनाव में स्वयं मतदान नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। घाटशिला, धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा और मुसाबनी प्रखंडों के सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस चुनाव में कुल 2,56,352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 186 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1200 पुलिसकर्मी और 10 अर्धसैनिक बल कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा, सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। रांची स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) कार्यालय से हर बूथ की गतिविधियों की सीधी निगरानी बड़े स्क्रीन पर की जा रही है।