{"_id":"6912c5615289de7fd6059a96","slug":"ghatshila-by-election-nda-alleges-bogus-voting-bjp-complaint-to-election-commission-aditya-sahu-accuses-jmm-po-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghatshila By Election: भाजपा ने लगाया बोगस वोटिंग का आरोप, EC से की शिकायत, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghatshila By Election: भाजपा ने लगाया बोगस वोटिंग का आरोप, EC से की शिकायत, प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 11 Nov 2025 10:42 AM IST
सार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदान जारी रहने के बीच एनडीए ने सत्ताधारी गठबंधन पर कई बूथों पर पुलिस प्रशासन की मदद से बोगस वोटिंग कराने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जहां एक ओर मतदान प्रक्रिया जारी है, वहीं एनडीए ने सत्ताधारी गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एनडीए ने जिला पुलिस प्रशासन की मदद से कई बूथों पर बोगस वोटिंग कराए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग से औपचारिक शिकायत की है।
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि घाटशिला उपचुनाव सीट पर सत्ताधारी दल की स्थिति कमजोर है, जिसके चलते कई बूथों पर बोगस वोटिंग कराने की कोशिश की जा रही है, और इसमें स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है।
आदित्य साहू ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग ने इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो एनडीए कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीती रात झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायकों और मंत्रियों द्वारा रात के अंधेरे में जनता के बीच खुलेआम पैसा बांटने की घटना हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि यह न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर गहरा आघात भी है। ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ghatshila By Election 2025: नौ बजे तक 17.33 फीसदी वोट, महिलाओं और युवाओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह
उन्होंने कहा कि जनता को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने की यह नीति झारखंड की राजनीति के लिए शर्मनाक उदाहरण है। भाजपा ने चुनाव आयोग से सख्त मांग की है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए, ताकि घाटशिला उपचुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो सके। आदित्य साहू ने बताया कि “स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 8 बजे मैंने जमशेदपुर एसएसपी से इस विषय पर बात की, लेकिन रात 9 बजे के बाद जब पुनः संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे प्रशासन की भूमिका और भी संदिग्ध प्रतीत होती है।”
Trending Videos
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद आदित्य साहू ने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि घाटशिला उपचुनाव सीट पर सत्ताधारी दल की स्थिति कमजोर है, जिसके चलते कई बूथों पर बोगस वोटिंग कराने की कोशिश की जा रही है, और इसमें स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदित्य साहू ने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग ने इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की, तो एनडीए कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीती रात झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायकों और मंत्रियों द्वारा रात के अंधेरे में जनता के बीच खुलेआम पैसा बांटने की घटना हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि यह न केवल आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर गहरा आघात भी है। ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि सत्ता के संरक्षण में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ghatshila By Election 2025: नौ बजे तक 17.33 फीसदी वोट, महिलाओं और युवाओं में दिखा मतदान को लेकर उत्साह
उन्होंने कहा कि जनता को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने की यह नीति झारखंड की राजनीति के लिए शर्मनाक उदाहरण है। भाजपा ने चुनाव आयोग से सख्त मांग की है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए, ताकि घाटशिला उपचुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो सके। आदित्य साहू ने बताया कि “स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 8 बजे मैंने जमशेदपुर एसएसपी से इस विषय पर बात की, लेकिन रात 9 बजे के बाद जब पुनः संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल फोन बंद हो गया, जिससे प्रशासन की भूमिका और भी संदिग्ध प्रतीत होती है।”