{"_id":"691339a1fa636aa5a6006bde","slug":"ghatshila-by-election-voting-concluded-peacefully-with-a-73-88-percent-voter-turnout-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटशिला उपचुनाव: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान, 73.88 प्रतिशत की हुई वोटिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटशिला उपचुनाव: शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मतदान, 73.88 प्रतिशत की हुई वोटिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 11 Nov 2025 06:56 PM IST
सार
Ghatsheela Bypoll: चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के दौरान दो एफआईआर दर्ज की गईं। पहली एफआईआर सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान से जुड़ी अफवाह फैलाने के मामले में और दूसरी एक मतदान केंद्र के पास पैसे के साथ घूमने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई।
विज्ञापन
राज्य निर्वाचन आयोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में भारी उत्साह के साथ मतदान संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम पाँच बजे तक 73.88 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि पूरे क्षेत्र में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में संपन्न हुआ।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान जनता में उत्साह देखने को मिला, खासकर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कुल 300 मतदान केंद्रों पर समय पर मतदान शुरू हुआ और बिना किसी बड़ी तकनीकी या सुरक्षा समस्या के संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के दौरान दो एफआईआर दर्ज की गईं। पहली एफआईआर सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान से जुड़ी अफवाह फैलाने के मामले में और दूसरी एक मतदान केंद्र के पास पैसे के साथ घूमने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की गई।
पढे़ं: सीएम हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर विशेष दौड़ का किया शुभारंभ, युवाओं ने लिया हिस्सा
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दो मामूली शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनकी जांच जारी है। रवि कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से मतदान केंद्रों से लौट रही हैं और किसी भी क्षेत्र से हिंसा या अव्यवस्था की कोई खबर नहीं मिली है। आयोग ने मतदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव में जनता ने लोकतंत्र के प्रति अपनी गहरी आस्था और सजगता का परिचय दिया है।