{"_id":"63be90c316d47d47b56a9fac","slug":"jharkhand-chaibasa-many-crpf-jawans-injured-in-ied-blast-during-encounter-with-naxals-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के छह जवान घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के छह जवान घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Wed, 11 Jan 2023 07:25 PM IST
सार
एसपी शेखर ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई हफ्तों से वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके कारण कई लोगों को हथियार डालने के लिए मजबूर होना पड़ा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के तुम्बाका जंगल में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के साथ मुठभेड़ के बाद हुए बम विस्फोट में बुधवार को सीआरपीएफ की एलीट कोबरा बटालियन के छह जवान घायल हो गए।
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि उनमें से कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और उन्हें रांची के एक अस्पताल में ले जाया गया। नक्सलियों ने उस समय विस्फोट किया, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इसकी कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा), राज्य पुलिस की झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के जवान जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की ओर बढ़ने पर नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और पीछे हटने को मजबूर नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया। नक्सलियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी शेखर ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस नक्सल प्रभावित इलाकों में पिछले कई हफ्तों से वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके कारण कई लोगों को हथियार डालने के लिए मजबूर होना पड़ा।
पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वालों में शीर्ष माओवादी नेता मिसिर बेसरा के करीबी माने जाने वाले आठ चरमपंथी शामिल हैं, जिनके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम है। पुलिस ने वामपंथी उग्रवाद में शामिल हुए युवाओं से सरकार की समर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाने और हथियार डालने की अपील की है।