{"_id":"68dd05732882182a17068c4f","slug":"jharkhand-news-puja-pandal-shows-the-impact-of-computers-laptops-and-mobile-phones-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand News: कम्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का असर बताता पूजा पंडाल, आस्था के साथ-साथ ज्ञान का भी केंद्र बना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand News: कम्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का असर बताता पूजा पंडाल, आस्था के साथ-साथ ज्ञान का भी केंद्र बना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 01 Oct 2025 04:11 PM IST
सार
Jharkhand: पंडाल में न सिर्फ नुकसान, बल्कि तकनीक की उपलब्धियों का भी चित्रण किया गया है। यहां यह दर्शाया गया है कि कंप्यूटर और मोबाइल का आविष्कार क्यों और कैसे हुआ तथा इसे किसने विकसित किया।
विज्ञापन
पंडाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी रांची में इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर कई पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ-साथ ज्ञान का भी केंद्र बन रहे हैं। राजस्थान मित्र मंडल द्वारा तैयार किया गया पूजा पंडाल इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इस पंडाल में धार्मिक माहौल के साथ-साथ समाज और नई पीढ़ी को जागरूक करने का अनोखा संदेश दिया गया है।
पंडाल के भीतर आकर्षक चित्रों और झांकियों के माध्यम से यह बताया गया है कि आधुनिक दौर में कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन का लंबे समय तक इस्तेमाल हमारे जीवन पर क्या असर डाल सकता है। जहां एक ओर यह तकनीकें पढ़ाई, रोजगार और संचार का सशक्त साधन बनी हैं, वहीं दूसरी ओर इनके अत्यधिक उपयोग से आंखों, दिमाग और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खासकर बच्चों और युवाओं के जीवनशैली पर इसका गहरा असर देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें; 15 अक्तूबर को माओवादी करेंगे झारखंड-बिहार और बंगाल बंद, पत्र जारी कर किया एलान
पंडाल में न सिर्फ नुकसान, बल्कि तकनीक की उपलब्धियों का भी चित्रण किया गया है। यहां यह दर्शाया गया है कि कंप्यूटर और मोबाइल का आविष्कार क्यों और कैसे हुआ तथा इसे किसने विकसित किया। इसके साथ ही पारंपरिक शिक्षा पद्धति जैसे गिनती और पहाड़े को भी प्रदर्शित किया गया है, ताकि नई पीढ़ी यह समझ सके कि शिक्षा की बुनियाद कहाँ से शुरू होती है।
पंडाल देखने आए छात्र आकाश और अंजुमन ने कहा कि उन्हें यहां से काफी ज्ञान मिला और यह अनुभव बिल्कुल अलग रहा। पूजा समिति के सदस्यों ने भी बताया कि उनका उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को नई दिशा और बच्चों को जागरूक करना भी है। इस पंडाल को देखने अब तक करीब 30 लाख लोग पहुंच चुके हैं और अभी दो दिन शेष रहने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है। निस्संदेह, यह पंडाल आस्था के साथ-साथ ज्ञान की रोशनी भी बिखेर रहा है।