{"_id":"6911e46fc939ee7862004884","slug":"jharkhand-politics-ghatshila-assembly-by-election-2025-k-ravi-kumar-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव पर CCTV व वेबकास्टिंग से रहेगी नजर, निर्वाचन पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम का जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव पर CCTV व वेबकास्टिंग से रहेगी नजर, निर्वाचन पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम का जायजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 10 Nov 2025 06:41 PM IST
सार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी है। इस बीच मुख्यालय स्थित वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
विज्ञापन
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी का जायजा लेते अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को कहा कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है और वे शाम तक अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा और पारदर्शिता की पूरी व्यवस्था की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्यालय स्थित वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और आरओ कार्यालय से की जा रही है।
'लाइव निगरानी रखी जाएगी'
उन्होंने बताया कि इस बार घाटशिला उपचुनाव की हर गतिविधि पर वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव निगरानी रखी जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे। सुरक्षा बलों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। के. रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मित्रों, परिवारजनों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें- Bihar: दूसरे चरण में एनडीए के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान; इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर चुनावी व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा की और शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।
Trending Videos
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्यालय स्थित वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और आरओ कार्यालय से की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'लाइव निगरानी रखी जाएगी'
उन्होंने बताया कि इस बार घाटशिला उपचुनाव की हर गतिविधि पर वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव निगरानी रखी जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे। सुरक्षा बलों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। के. रवि कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि वे सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर जाकर लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मित्रों, परिवारजनों और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़ें- Bihar: दूसरे चरण में एनडीए के 122, महागठबंधन के 126 प्रत्याशी चुनावी मैदान; इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर चुनावी व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा की और शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।