BSTC: राजस्थान प्री डीएलएड 2026 के लिए आवेदन शुरू, 31 दिसंबर तक मौका; ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan PreDElEd 2026: राजस्थान प्री डीएलएड 2026 के आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक predeledraj2026.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जानें शुल्क व पात्रता...
विस्तार
राजस्थान में प्राइमरी टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बीएसटीसी प्री डीएलएड 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी दो दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी अधिकारिक वेवसाइट predeledraj2026.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थियों के पास 31 दिसंबर 2025 तक का समय है।
डीएलएड क्यों है जरूरी ?
राजस्थान में कक्षा एक से आठ तक टीचर बनने के लिए डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है। बिना इसके सरकारी या प्राइवेट स्कूल में नौकरी नहीं मिल सकती। इसके लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगी (तारीख बाद में घोषित की जाएगी)। इसके बाद मेरिट लिस्ट आएगी, फिर काउंसलिंग और अंत में कॉलेज अलॉटमेंट होगा।
ये भी पढ़े: JELET: डिप्लोमा वाले छात्रों को झटका! जेईएलईटी में देरी के चलते JU ने बीटेक द्वितीय वर्ष में लेटरल-एंट्री रोकी
कौन कर सकता है आवेदन
इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास होना आवश्यक है। जनरल कैटैगरी वालों के लिए बारहवीं में कम से कम 15 प्रतिशत अंक व एससी, एसटी, ओबीसी व दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। साथ ही अभ्यर्थी की उम्र अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी व महिलाओं को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
डीएलएड जनरल या सिर्फ संस्कृत कोर्स चुनने वालों के लिए 450 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है। दोनों कोर्स चुनने पर उम्मीदवार को 500 रुपये भरने होंगे। आवेदन के समय पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड का अंगूठे का निशान, दसवीं व बारहवीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, डाेमिसाइल सर्टिफिकेट व बैंक पासबुक की कापी अपलोड करनी होगी। सभी फाइलें जेपीजी फाॅर्मेट में व 100 केबी से कम साइज की होनी चाहिए।
ये भी पढ़े: CBSE: 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए नई गाइडलाइंस और SOP जारी, स्कूलों को पालन करना के सख्त निर्देश
ऐसे करें अप्लाई
- अधिकारिक वेवसाइट predeledraj2026.com पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- ऑनलाइन फीस जमा करें।
- फॉर्म का प्रिंट निकाल कर रखें।