{"_id":"60afd3bf8ebc3e43a10cf66b","slug":"banking-exams-2021-sbi-clerk-or-ibps-clerk-which-is-better-and-what-is-the-difference-between-the-two-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banking Exams 2021: SBI क्लर्क या IBPS क्लर्क, कौन ज्यादा बेहतर और क्या है दोनों में अंतर, यहां जानिए कंप्लीट डिटेल","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Banking Exams 2021: SBI क्लर्क या IBPS क्लर्क, कौन ज्यादा बेहतर और क्या है दोनों में अंतर, यहां जानिए कंप्लीट डिटेल
Media Solution Initiative
Published by: पीआर डेस्क
Updated Thu, 27 May 2021 11:21 PM IST
सार
अगर आप एसबीआई और आईबीपीएस में किसी एक परीक्षा को देने जा रहे हैं और फिर दोनों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन दोनों के बीच के अंतर और कठिनाई के स्तर की जानकारी देंगे ताकि परीक्षा से पहले आप इन दोनों भर्तियों के बारे में अच्छी तरह समझ सकें।
विज्ञापन
एसबीआई/ SBI Clerk Exam
विज्ञापन
विस्तार
आज के समय में सरकारी बैंक में नौकरी युवाओं की पहली पसंद बन गई है। देश के लाखों नौजवानों के लिए हर साल बैंकिंग क्षेत्र में बंपर नौकरियां निकाली जाती हैं। हाल ही में देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने भी क्लर्क लेवल पर पांच हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली थीं जिसके लिए जून और जुलाई के महीने में परीक्षाएं होनी हैं। वहीं, अगले कुछ महीनों में आईबीपीएस भी क्लर्क और PO लेवल पर भर्ती के लिए परीक्षा कराएगा। अगर आप एसबीआई की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा से जुड़ी हर अपडेट के लिए आधिकारिक साइट https://www.sbi.co.in/web/careers/ पर विजिट करते रहें। इसके अलावा आप इस लिंक https://www.safalta.com/demo-registration से www. safalta.com से जुड़कर एसबीआई और आईबीपीएस से जुड़ीसारी जानकारी और परीक्षा की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं। अगर आप एसबीआई और आईबीपीएस में किसी एक परीक्षा को देने जा रहे हैं और फिर दोनों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इन दोनों के बीच के अंतर और कठिनाई के स्तर की जानकारी देंगे ताकि परीक्षा से पहले आप इन दोनों भर्तियों के बारे में अच्छी तरह समझ सकें।
क्या है SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क के बीच का अंतर
एसबीआई क्लर्क परीक्षा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित की जाती है जबकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आयोजित करती है। SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क के बीच मुख्य अंतर ये है कि SBI में क्लर्क की भर्ती केवल भारतीय स्टेट बैंक के लिए की जाती है जबकि आईबीपीएस भर्ती के जरिए देश की 19 सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में क्लर्क को नियुक्ति करता है।
सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में मुख्य रूप से क्लर्क लेवल के लिए तीन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
1-एसबीआई क्लर्क
2-आईबीपीएस क्लर्क
3-आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क
SBI Clerk और IBPS Clerk के वेतन में अंतर
भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क का शुरुआती बेसिक पे 13,730 रुपये है जबकि आईबीपीएस क्लर्क के लिए बेसिक पे 11,765 रुपये है।
दोनों में कौन सी परीक्षा है ज्यादा कठिन
IBPS Clerk की परीक्षा की तुलना में SBI Clerk के नए परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है। एसबीआई क्लर्क एग्जाम और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दोनों 200 अंकों की होती हैं। हालांकि दोनों परीक्षाओं की कठिनाई का स्तर समान है लेकिन SBI क्लर्क के बदलते एग्जाम पैटर्न की वजह से अभ्यर्थियों को ये मुश्किल लग सकता है।
घर पर भी हो सकती है पक्की तैयारी
कोरोना की वजह से पिछले काफी समय से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं और इस समय अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का मार्गदर्शन भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क दोनों ही एग्जाम की घड़ियां नजदीक आ रही हैं। इस मुश्किल हालात में अभ्यर्थियों की मदद के लिए www.safalta.com एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी के लिए खास कोर्स चला रहा है जहां उन्हें 100 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस, 80 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स, करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट द्वारा काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं जिसकी मदद से वो घर पर रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकते हैं। अगर आप भी इस बचे हुए वक्त में एसबीआई क्लर्क की अपनी तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको बस इस लिंक पर क्लिक कर https://www.safalta.com/sbi-clerk-foundation-batch-2021-batch-2 करना होगा और अगर आप आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी करना चाहते हैं तो आप इस लिंक https://www.safalta.com/ibps-clerk-prelims-mains-batch-2021 की मदद से IBPS Clerk फाउंडेशन कोर्स से जुड सकते हैं।
क्या है SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क के बीच का अंतर
एसबीआई क्लर्क परीक्षा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित की जाती है जबकि आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आयोजित करती है। SBI क्लर्क और IBPS क्लर्क के बीच मुख्य अंतर ये है कि SBI में क्लर्क की भर्ती केवल भारतीय स्टेट बैंक के लिए की जाती है जबकि आईबीपीएस भर्ती के जरिए देश की 19 सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों में क्लर्क को नियुक्ति करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में मुख्य रूप से क्लर्क लेवल के लिए तीन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
1-एसबीआई क्लर्क
2-आईबीपीएस क्लर्क
3-आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क
SBI Clerk और IBPS Clerk के वेतन में अंतर
भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क का शुरुआती बेसिक पे 13,730 रुपये है जबकि आईबीपीएस क्लर्क के लिए बेसिक पे 11,765 रुपये है।
दोनों में कौन सी परीक्षा है ज्यादा कठिन
IBPS Clerk की परीक्षा की तुलना में SBI Clerk के नए परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है। एसबीआई क्लर्क एग्जाम और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा दोनों 200 अंकों की होती हैं। हालांकि दोनों परीक्षाओं की कठिनाई का स्तर समान है लेकिन SBI क्लर्क के बदलते एग्जाम पैटर्न की वजह से अभ्यर्थियों को ये मुश्किल लग सकता है।
घर पर भी हो सकती है पक्की तैयारी
कोरोना की वजह से पिछले काफी समय से सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं और इस समय अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का मार्गदर्शन भी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क दोनों ही एग्जाम की घड़ियां नजदीक आ रही हैं। इस मुश्किल हालात में अभ्यर्थियों की मदद के लिए www.safalta.com एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी के लिए खास कोर्स चला रहा है जहां उन्हें 100 घंटे से भी ज्यादा की स्टडी क्लासेस, 80 से भी अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स, करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए यूट्यब चैनल और एक्सपर्ट द्वारा काउंसलिंग जैसी ढेरों सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं जिसकी मदद से वो घर पर रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी कर सकते हैं। अगर आप भी इस बचे हुए वक्त में एसबीआई क्लर्क की अपनी तैयारी को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको बस इस लिंक पर क्लिक कर https://www.safalta.com/sbi-clerk-foundation-batch-2021-batch-2 करना होगा और अगर आप आईबीपीएस क्लर्क की तैयारी करना चाहते हैं तो आप इस लिंक https://www.safalta.com/ibps-clerk-prelims-mains-batch-2021 की मदद से IBPS Clerk फाउंडेशन कोर्स से जुड सकते हैं।