BPSC: बिहार स्पेशल शिक्षक और खेल पदाधिकारी पदों के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानें किन तारीखों पर होगी परीक्षा
BPSC Exam Date: बिहार शिक्षा विभाग के तहत स्पेशल स्कूल टीचर और खेल विभाग के तहत डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर व अन्य पदों पर होने वाली परीक्षाएं जनवरी 2026 में प्रस्तावित हैं।
विस्तार
BPSC Notification: बिहार लोक सेवा आयोग ने दो महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के माध्यम से आयोग ने 2 प्रतियोगिता परीक्षाओं की संभावित तिथियों की घोषणा की है। बिहार शिक्षा विभाग के तहत स्पेशल स्कूल टीचर और खेल विभाग के तहत डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर व अन्य पदों पर होने वाली परीक्षाएं जनवरी 2026 में प्रस्तावित हैं। आयोग ने बताया है कि दोनों भर्तियों का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
जारी नोटिस के अनुसार, विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए परीक्षा 29 जनवरी 2026 को हो सकती है, जबकि जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल/युवा) और व्याख्याता पदों के लिए परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को संभावित है।
BPSC Special School Teacher Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
बीपीएससी द्वारा स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के तहत कुल 7279 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद शामिल हैं। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बड़ी अवसर है जो बिहार के विशेष विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं।
उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों में पूरा होगा। पहले लिखित परीक्षा, फिर इसके आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट, और अंत में इंटरव्यू (साक्षात्कार)। अंतिम चयन में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, विषय ज्ञान और इंटरव्यू में प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाएगा।
BSS Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया और पदों का विवरण
जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक (खेल/युवा) और व्याख्याता पदों पर भर्ती तीन चरणों में की जाएगी। पहले चरण में उम्मीदवारों की हिन्दी भाषा की परीक्षा और दो MCQ आधारित पेपर होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में उम्मीदवारों के खेल उपलब्धियों के प्रमाणपत्र, स्नातक प्रमाणपत्र और खेल कोचिंग कोर्स से जुड़े अंक की जांच की जाएगी। अंतिम और तीसरे चरण में उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।
इस भर्ती में कुल 33 पद शामिल हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के 3 पद, अनुसूचित जाति (SC) के 5 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) का 1 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के 6 पद, पिछड़ा वर्ग (BC) के 4 पद, और पिछड़ा वर्ग महिला के 1 पद शामिल हैं।