सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   KVS-NVS Recruitment 2025: Over 9,000 Teaching and Non-Teaching Vacancies Announced; Apply From Today

KVS-NVS Vacancy 2025: केवीएस और एनवीएस में निकली 14967 पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन; जानें योग्यता

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Fri, 14 Nov 2025 11:32 AM IST
सार

KVS-NVS Recruitment Notification 2025: केवीएस-एनवीएस ने वर्ष 2025 के लिए टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर कुल 14967 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जिसे आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। 

विज्ञापन
KVS-NVS Recruitment 2025: Over 9,000 Teaching and Non-Teaching Vacancies Announced; Apply From Today
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

KVS-NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालयों (NVS) में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 14967 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सीबीएसई ने विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आज 14 नवंबर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी।

Trending Videos


इच्छुक और पात्र उम्मीदवार www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती का लक्ष्य केवीएस में कुल 9126 और एनवीएस में कुल 5841 पदों को भरना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

केवीएस की रिक्तियां

पोस्ट नाम रिक्तियां
सहायक आयुक्त 08
प्रधानाचार्य 134
वाइस प्रिंसिपल 58
पीजीटी 1465
टीजीटी 2794
पीआरटी 3365
लाइब्रेरियन 147
गैर-शिक्षण पद 1144
कुल 9126

एनवीएस की रिक्तियां

पोस्ट नाम रिक्तियां
प्रधानाचार्य 93
सहायक आयुक्त 09
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) 1513
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) - आधुनिक भारतीय भाषा 18
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) 2978
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) - तीसरी भाषा 443
गैर-शिक्षण पद 787
कुल 5841

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

केवीएस और एनवीएस में टीचिंग पदों के लिए निर्धारित योग्यता अलग-अलग है। पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और साथ में बीएड होना अनिवार्य है। वहीं टीजीटी पदों के लिए स्नातक डिग्री के साथ बीएड और कई विषयों के लिए सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। प्राथमिक शिक्षक यानी पीआरटी पदों के लिए उम्मीदवार को सीनियर सेकेंडरी के साथ डीएलएड या बीएलएड और सीटीईटी  पेपर-I पास होना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य (Principal) के पद के लिए योग्यता उच्च स्तर की निर्धारित की गई है। उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री और B.Ed. के साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में प्रधानाचार्य या उप-प्रधानाचार्य के रूप में अनुभव होना चाहिए। इन योग्यता मानकों का पालन करते हुए उम्मीदवार संबंधित पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
 

आवेदन शुल्क

पोस्ट समूह आवेदन शुल्क प्रोसेसिंग फीस
सहायक आयुक्त, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य 2300 रुपये 500 रुपये
पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, प्रशासनिक अधिकारी आदि 1500 रुपये 500 रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक, आशुलिपिक आदि 1200 रुपये 500 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक शून्य 500 रुपये

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed