Kolkata Metro Jobs: 10वीं-आईटीआई पास के लिए मेट्रो में निकली अप्रेंटिस की ढेरों नौकरियां, इस दिन से करें आवेदन
Metro Railway Kolkata Apprentice Vacancy: मेट्रो रेलवे कोलकाता ने 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
Metro Railway Kolkata Apprentice Recruitment: मेट्रो रेलवे, कोलकाता ने अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना आधिकारिक रूप से जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत चार तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 एक्ट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 तक मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती में चार तकनीकी ट्रेडों में कुल 128 पद उपलब्ध हैं, जिनमें फिटर के 82 पद, इलेक्ट्रीशियन के 28 पद, इंजीनियर के 9 पद और वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) के 9 पद शामिल हैं।
आवेदन की जरूरी शर्तें
अभ्यर्थियों के लिए पात्रता शर्तों में सबसे पहले शैक्षिक योग्यता शामिल है। उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जिसमें कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
उम्मीदवारों की आयु 22 जनवरी, 2026 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को अपनी आयु का प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए संबंधित दस्तावेज तैयार रखना अनिवार्य है।
कैसे होगा चयन?
मेरिट सूची ट्रेड-वार और समुदाय-वार तैयार की जाएगी। इसमें मेरिट अंक इस सूत्र के आधार पर निर्धारित होंगे। टाई-ब्रेकर की स्थिति में, अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी और यदि आयु भी समान हो, तो मैट्रिक पहले पास करने वाले को उच्च स्थान मिलेगा।
मेरिट सूची के आधार पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को 1:50 के अनुपात में दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन मूल दस्तावेज, चिकित्सा प्रमाण पत्र और सामुदायिक प्रमाण पत्र के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
कुछ श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क गैर-वापसी योग्य है और इसे आवेदन करते समय दिए गए ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क में छूट प्राप्त है।इस तरह से करना होगा आवेदन
- उम्मीदवार मेट्रो रेलवे कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यदि आपने पहले कभी पंजीकरण नहीं किया है, तो नया रजिस्ट्रेशन करें।
- व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज (मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, पहचान पत्र, फोटो) अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और कोर्स और ट्रेड का चयन करें।
- इच्छित तकनीकी ट्रेड और कॉलेज/सेंटर का चयन करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर लें।
- अंत में आवेदन पत्र की एक कॉपी अपने पास भविष्य के संदर्भ के लिए रख लें।
देखें आधिकारिक नोटिस