Rajasthan Police: राजस्थान स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल के 298 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द, बोर्ड ने जारी की लिस्ट
Rajasthan Constable: राजस्थान पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल 2025 के लिए रद्द आवेदकों की सूची जारी की है। प्रभावित उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
विस्तार
Rajasthan Constable Sports Quota 2025: राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती 2025 के लिए अस्वीकृत आवेदकों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इस सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिनके आवेदन में तकनीकी त्रुटियां, दस्तावेजों की कमी या अन्य कारणों से आवेदन अमान्य घोषित किए गए।
राजस्थान स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल भर्ती 2025 में प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद जिन उम्मीदवारों के फॉर्म में त्रुटियां पाई गई हैं, उनकी सूची कारणों सहित राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
21 नवंबर तक दर्ज करें आपत्ति
इस सूची में तकनीकी खामियों, दस्तावेजों की कमी या अन्य कारणों से अमान्य घोषित आवेदकों के नाम शामिल हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में दिए गए निर्णय के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वह 21 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्यालय, 5वीं बटालियन आरएसी, जयपुर में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
298 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द
आवेदनों के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जा चुका है और जिन उम्मीदवारों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं, उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। इस सूची में कुल 298 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
वहीं, राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणामों की घोषणा का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर को आयोजित की गई थी।