{"_id":"62653a920530f74e37778999","slug":"rpsc-recruitment-for-thousands-of-posts-of-teachers-apply-here","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षकों के हजारों पदों पर निकलीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षकों के हजारों पदों पर निकलीं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Sun, 24 Apr 2022 06:00 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी अधिसूचना देख सकते है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: राजस्थान के वे उम्मीदवार जो राज्य में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शिक्षकों की भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार राजस्थान आयोग ने सीनियर शिक्षकों के 9760 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते है।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
राजस्थान शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू और पंजाबी भाषा के उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री या राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। अधिसूचना के अनुसार सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी अधिसूचना देख सकते है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
RPSC Senior Teacher Recruitment 2022: भर्ती का विवरण
कुल पद - 9,760
संस्कृत - 1,800 पद
अंग्रेजी - 1,668 पद
सामाजिक विज्ञान - 1,640 पद
गणित - 1,613 पद
विज्ञान - 1,565 पद
हिंदी -1,298 पद
उर्दू - 106 पद
पंजाबी - 70 पद
RPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारो को 350 रूपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, वहीं राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारो को 250 रूपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 150 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
RPSC Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर महत्वपूर्ण लिंक के टैब पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा, इसमें नई ऑप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें।
उम्मीदवार स्वयं को पंजीकृत करे और और आवेदन पत्र में पूछी गई जानकरी दर्ज करें।
अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।