सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC GD Constable 2026 registration begins for 25,487 vacancies at ssc.gov.in; Apply till 31 December

SSC GD Constable 2026: एसएससी कांस्टेबल जीडी के 25,487 पदों पर पंजीकरण शुरू; 10वीं पास 31 दिसंबर तक करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 09:39 AM IST
सार

SSC GD Constable 2026 Registration: कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी के 25,487 पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं पास इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 

विज्ञापन
SSC GD Constable 2026 registration begins for 25,487 vacancies at ssc.gov.in; Apply till 31 December
SSC GD Constable 2026 - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC GD Constable 2026: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स परीक्षा, 2026 में राइफलमैन (GD) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

SSC Constable GD Important Dates: नोट करें सभी महत्वपूर्ण तिथियां और विवरण

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां सीआईएसएफ में 14,595 और सीआरपीएफ में 5,490 हैं। इन पदों पर 31 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। आयोग द्वारा घोषित अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2026 फरवरी और अप्रैल 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

 
आवेदन प्रक्रिया की समय सीमा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2026 रात्रि 11 बजे
सुधार विंडो 8 से 10 जनवरी, 2026 रात्रि 11 बजे
कंप्यूटर आधारित परीक्षण की संभावित तिथि फरवरी-अप्रैल 2026
कुल पद 25,487
आयु सीमा 18 से 23 वर्ष
योग्यता 10वीं पास
आवेदन शुल्क 100 रुपये
चयन प्रक्रिया
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट
  • शारीरिक परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक
आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in.
विज्ञापन
विज्ञापन

SSC Constable GD Selection Process: एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट
  • शारीरिक परीक्षण
  • चिकित्सा परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन


चयनित अभ्यर्थियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती किया जाएगा।

SSC Constable GD Salary: 69,100 रुपये तक मासिक वेतन

सभी पदों के लिए वेतनमान लेवल-3 है जो 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच है। एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2026 के माध्यम से कुल 25,487 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें से सबसे अधिक सीआईएसएफ में 14,595 और सीआरपीएफ में 5,490 रिक्तियां हैं।

SSC Constable GD Educational Qualification: 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

वे सभी उम्मीदवार जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, भर्ती के लिए पात्र होंगे।

आयु सीमा के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18-23 वर्ष होनी चाहिए। 2 जनवरी, 2003 से पहले और 1 जनवरी, 2008 के बाद पैदा हुए उम्मीदवार पात्र नहीं हैं।

100 रुपये है आवेदन शुल्क

आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

एसएससी कांस्टेबल जीडी 2026 अधिसूचना पीडीएफ...

SSC Constable GD Vacancy 2025: विभिन्न बलों में भरे जाएंगे इतने पद

इस भर्ती अभियान के माध्यम से 25,487 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सबसे अधिक रिक्तियां सीआईएसएफ में 14,595 और सीआरपीएफ में 5,490 हैं।

 
बल (Force) पुरुष रिक्तियां महिला रिक्तियां कुल रिक्तियां
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) 524 92 616
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) 13,135 1,460 14,595
सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फोर्स (CRPF) 5,366 124 5,490
सशस्त्र सीमा बल (SSB) 1,764 0 1,764
इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) 1,099 194 1,293
असम राइफल्स (AR) 1,556 150 1,706
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) 23 0 23
कुल 23,467 2,020 25,487

SSC Constable GD Application: ऐसे करें आवेदन

अपना आवेदन पूरा करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • नई वेबसाइट पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें। पिछले पोर्टल (ssc.nic.in) से प्राप्त OTR मान्य नहीं है।
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा 2026 आवेदन लिंक खोलें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सुनिश्चित करें कि सभी विवरण आपके आधिकारिक दस्तावेजों से मेल खाते हैं।
  • निर्देशानुसार ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से अपनी वास्तविक समय की तस्वीर लें।
  • अपना स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर निर्धारित प्रारूप (JPEG, 10-20 KB) में अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान भीम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके करें।
  • फॉर्म का पूर्वावलोकन करें, प्रत्येक विवरण सत्यापित करें और आवेदन जमा करें।
  • भविष्य में संदर्भ के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed