SBI Vacancy 2025: एसबीआई में निकली एससीओ की करीब 1000 पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन; जानें योग्यता
SBI Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 2 दिसंबर यानी, आज से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
SBI Vacancy 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 2 दिसंबर 2025 को आधिकारिक तौर पर SBI स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (SCO) भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत वीपी वेल्थ (SRM), एवीपी वेल्थ (RM) और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए 996 रिक्तियों उपलब्ध हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 2 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के तहत कुल 996 पदों को भरा जाएगा, जिनमें वीपी वेल्थ (SRM) के लिए 506 पद, एवीपी वेल्थ (RM) के लिए 206 पद और कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के लिए 284 पद शामिल हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- वीपी वेल्थ (SRM): इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। अगर आपके पास MBA (बैंकिंग/वित्त/मार्केटिंग) और एनआईएसएम/सीएफपी/सीएफए प्रमाणपत्र हैं तो बढ़िया रहेगा। इसके अलावा, अग्रणी बैंक, वेल्थ मैनेजमेंट फर्म या AMC में 6 साल का विपणन और बिक्री का अनुभव होना जरूरी है।
- एवीपी वेल्थ (RM): इस पद के लिए भी स्नातक होना जरूरी है। वरीयता उन लोगों को दी जाएगी जिनके पास वित्त, विपणन या बैंकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन और NISM/CFP/CFA प्रमाणपत्र हों। इसके अलावा, बैंक या वेल्थ मैनेजमेंट फर्म में 3-4 साल का बिक्री का अनुभव जरूरी है।
- कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव: इस पद के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना चाहिए। साथ ही वैध दोपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होगा। पहले शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, लेकिन केवल न्यूनतम योग्यता और अनुभव पूरा करने से साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने की गारंटी नहीं मिलेगी। बैंक की शॉर्टलिस्टिंग समिति तय करेगी कि कौन आगे बढ़े। इसके बाद चुने गए उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, टेलीफोनिक या वीडियो साक्षात्कार (100 अंकों के लिए) के लिए बुलाया जाएगा।
साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों के साथ CTC वार्ता अलग से होगी। अंत में, मेरिट सूची केवल साक्षात्कार के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क आवेदक की श्रेणी के अनुसार अलग है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है, जबकि सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद इसे वापस नहीं लिया जा सकता और न ही किसी अन्य भर्ती के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
देखें आधिकारिक नोटिस