UP Police: यूपी पुलिस में 25,000 से अधिक पदों पर इसी महीने शुरू होगा पंजीकरण, उससे पहले जरूर कर लें ये चार काम
UP Police Constable: यूपी पुलिस में बहुत जल्द बंपर भर्ती शुरू होने वाली है। ताजा जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल और जेल प्रहरी के 25,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिस इसी महीने जारी होने वाला है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने वाले हैं उन्हें पहले से कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए।
विस्तार
UP Police New Vacancy: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस में एक नई भर्ती शुरू करने की घोषणा कर दी है। कांस्टेबल और जेल वार्डर के 25,455 पदों पर सीधी भर्ती होगी। भर्ती बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो सकती है। अगर आप भी यूपी पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे थे और इस भर्ती अभियान में हिस्सा लेने वाले हैं तो आपको पहले से कुछ तैयारियां कर लेनी चाहिए।
आइए जानते हैं इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पहले से क्या तैयारियां करनीं चाहिए और किन चार बातों का ख्याल रखना चाहिए...
1. UPPRPB Official Website: आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें
शासन से हरी झंडी मिलने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड दिसंबर माह में सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने पुलिस में भर्ती के इच्छुक युवाओं को बोर्ड की वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा है।
2. UPPRPB OTR: पूरा कर लें अपना ओटीआर
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने भी यूपीपीएससी और यूपीएसएसएससी की तरह अपनी भर्तियों में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया शामिल की है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने का विचार बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे apply.upprpb.in पर जाकर पहले से अपना ओटीआर कर लें।
3. UP Police Constable Exam: परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें
इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पुरानी भर्ती से संभावित पाठ्यक्रम की जानकारी लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दें। लिखित परीक्षा पास करने के लिए सही रणनीति और तैयारी की जरूरत होती है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यदि समय से लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे तो परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
4. UP Police Constable Documents Required: दस्तावेज तैयार रखें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सामान्यतः 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। वहीं, आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करते समय पात्रता मानदंड संबंधी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। ऐसे में उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे अपने शैक्षणिक, आयु और श्रेणी संबंधी सभी दस्तावेज तैयार रखें।
अप्रैल में होनी थी भर्ती की शुरुआत
बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में सिपाही के 19,220 रिक्त पदों पर भर्ती होनी थी, हालांकि इसमें करीब आठ माह का विलंब हो गया। उस दौरान सिपाही पीएसी के 9837, सिपाही पीएसी महिला वाहनी के 2282, सिपाही नागरिक पुलिस के 3245, सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस 2444, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1341 और घुड़सवार पुलिस के 71 पद (कुल 19220) पदों पर भर्ती का प्रस्ताव बना था।
आठ माह की अवधि के दौरान सेवानिवृत्त हो चुके कर्मियों की संख्या को जोड़कर अब करीब तीन हजार अतिरिक्त पदों को बढ़ाकर भर्ती करने की तैयारी है। बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली विज्ञप्ति में रिक्त पदों की संख्या की जानकारी दी जाएगी।