विस्तार
उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से राज्य में लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में अब लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा किया जाना है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि UPSSSC द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती के लिए उन्हीं अभ्यथियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा, जो PET में शामिल हुए हैं। राज्य में लेखपाल के पदों पर कई सालों के बाद भर्ती निकलने वाली है, इसलिए इसे लेकर राज्य के युवा काफी उत्सुक हैं। अगर आपने भी PET में हिस्सा लिया है और अब आप लेखपाल भर्ती में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए आप सफलता के FREE UP लेखपाल ग्रामीण विकास E-Book - Download Now की सहायता ले सकते हैं।
कम हो गई है रिक्तियों की संख्या :
लेखपाल की इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी काफी उत्सुक हैं, लेकिन अभ्यर्थियों को यह जानकर निराशा होगी कि इस बार की भर्ती में रिक्तियों की संख्या पिछली लेखपाल भर्ती की तुलना में काफी कम हो गई है। दरअसल राज्य में इससे पहले लेखपाल के पदों पर भर्ती 2015 में निकली थी और इसके जरिये तकरीबन 13,600 पदों पर भर्तियां हुई थी। जबकि, इस बार की लेखपाल भर्ती के जरिए महज 7882 पदों पर ही भर्तियां होने वाली है। इस हिसाब से देखा जाए तो पिछली भर्ती की अपेक्षा इस बार की भर्ती में पदों की संख्या काफी कम हो गई है।
कितना स्कोर करने वाले अभ्यर्थी हो सकेंगे लेखपाल भर्ती में शामिल :
लेखपाल के 7882 पदों पर होने वाली भर्ती में सिर्फ PET में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PET में तकरीबन 17 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और इनमें से 4 लाख अभ्यर्थी लेखपाल भर्ती में शामिल होने के योग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 75 पर्सेंटाइल के आस पास स्कोर करने वाले अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती में शमिल होने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है, इसलिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप SSC GD, UP SI, UP लेखपाल या अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पक्की एवं बेहतर तैयारी करने के लिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ सकते हैं। एक्सपर्ट्स फैकल्टीज के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे इन कोर्सेस में आपको फ्री-मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स और ई-बुक्स जैसी अन्य ढेरों सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।