UPTET Exam 2021: TET देने जा रहे अभ्यर्थी बाल विकास एवं शिक्षण विधि से जुड़े इन प्रश्नों का कर लें अभ्यास, 2018 में पूछे गए थे इनसे कई सवाल
उत्तर प्रदेश अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इस एग्जाम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
विस्तार
उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचरों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 28 नवंबर 2021 को प्रदेश भर में दो पालियों में आयोजितक कराई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली सूचना के मुताबिक, इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेशपत्र जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी आवेदन के समय मिले पंजीकरण क्रमांक व अन्य व्यक्तिगत जानकारी की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि इस एलिजिबिल्टी टेस्ट में लगभग 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इनमें से करीब आठ लाख अभ्यर्थी ऐसे भी होंगे, जो जूनियर व प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षाओं में शामिल होंगे। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए इस आर्टिकल में बाल विकास एवं शिक्षण विधि कुछ महत्वपूर्ण सवालों को साझा किया जा रहा है। उम्मीद है इन प्रश्नों की प्रैक्टिस करने के बाद टीईटी स्टूडेंट्स को प्रश्नपत्र हल करते समय काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा सफलता डॉट कॉम के जरिए यूपीटीईटी में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा खास फ्री प्रैक्टिस बैच चलाए जा रहे हैं। इन फ्री बैच को ज्वॉइन करने के लिए अभ्यर्थियों को FREE UPTET Child Development and Pedagogy EBook- Download Now पर क्लिक करना होगा। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने या परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।
साल 2018 के प्रश्नपत्र में ये पूछे गए थे ये सवाल
1. कोहलर क्या सिद्ध करना चाहता था?
उत्तर. कि सीखना एक संज्ञानात्मक संकार्य है।
2. किसी भी नई भाषा को सीखने के लिए कहां से प्रारंभ करना चाहिए?
उत्तर. अक्षर व शब्दों के मध्य साहचर्य से।
3. अधोलिखित में गणित-संबंधी अधिगम अक्षमता को कौन-सा पद परिभाषित करता है?
उत्तर. गणना दोष।
4. समावेशीकरण की सफलता के लिए आवश्यक है?
उत्तर. संमवेदनशीलता।
5. कौशलों के स्थानांतरण के लिए कौन-सा उपयोगी है?
उत्तर. तैयारी और अर्जन
6. शिक्षण का सूत्र नहीं है?
उत्तर.दृश्य और अदृश्य की ओर।
7. सूक्ष्म-शिक्षण चक्र का प्रथम पद होता है?
उत्तर. योजना बनाना।
8. अबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?
उत्तर. पृथक्करण।
9. पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कौन-सा है?
उत्तर. मूर्त संक्रिया अवस्था।
10. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत किसके अनुकूलन पर बल देता है?
उत्तर. व्यवहार।
UP-TET की करें घर बैठे फ्री में पक्की तैयारी
अगर आप भी यूपी में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनने के लिए आयोजित की जाने वाली टीईटी की घर बैठे बेहतर तैयारी करना चाहते हैं तो ऐसे सभी कैंडिडेट्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सफलता ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जहां अभ्यर्थियों को फ्री मॉक टेस्ट, फ्री ई-बुक्स आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।