WBSSC: ग्रुप सी और डी के 8478 पदों पर अब आठ दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, 8वीं पास से लेकर स्नातक के लिए मौका
WBSSC Group C, D Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग ने राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (गैर-शिक्षण कर्मचारी), 2025 के अंतर्गत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन विंडो अब 8 दिसंबर, 2025 तक खुली रहेगी।
विस्तार
WBSSC Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल विद्यालय सेवा आयोग (WBSSC) ने प्रथम राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (गैर-शिक्षण कर्मचारी), 2025 के अंतर्गत ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदन विंडो 3 नवंबर को खोली गई थी, जो मूल रूप से 3 दिसंबर, 2025 को बंद होने वाली थी।
अब 8 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदकों द्वारा बताई गई व्यापक तकनीकी समस्याओं के बाद आयोग ने समय सीमा में विस्तार करते हुए 5 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है। अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 8 दिसंबर, 2025 तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3 नवंबर को खुलने वाली आवेदन विंडो, जो मूल रूप से 3 दिसंबर को बंद होने वाली थी, आवेदकों द्वारा बताई गई व्यापक तकनीकी समस्याओं के बाद अब 8 दिसंबर तक खुली रहेगी। आयोग ने उसी दिन रात 11.59 बजे तक शुल्क भुगतान की भी अनुमति दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, लगातार सर्वर समस्याओं के कारण कई उम्मीदवार ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि 7 नवंबर को कक्षा 11वीं-12वीं के परिणाम प्रकाशित होने के दौरान कम से कम दो दिनों तक और 24 नवंबर को कक्षा 9वीं-10वीं के परिणाम जारी होने के बाद भी दो दिनों तक पोर्टल अनुपलब्ध रहा, जिसके कारण सभी आवेदकों के लिए निष्पक्ष पहुंच सुनिश्चित करने हेतु समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
इतने पदों पर होगी भर्ती
2025 भर्ती चक्र के लिए, आयोग ने ग्रुप C श्रेणी में 2,989 और ग्रुप D पदों के लिए 5,488 रिक्तियों की घोषणा की है। गौरतलब है कि ग्रुप D पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप, आयोग ने पिछली परीक्षाओं में "दागी" के रूप में पहचाने गए सभी व्यक्तियों को वर्तमान चयन प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया है। पश्चिम बंगाल अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (WBSSC) ने इन उम्मीदवारों की सूची पहले ही प्रकाशित कर दी है, जिसमें 3,512 व्यक्ति शामिल हैं। इसमें ग्रुप सी के तहत 1,163 और ग्रुप डी के तहत 2,349 अयोग्य उम्मीदवार शामिल हैं। आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इन प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है।
पात्रता मानदंड और आयु सीमा
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होती हैं: ग्रुप D पोस्ट के लिए, कैंडिडेट्स ने कम से कम क्लास 8 पास की हो, जबकि ग्रुप C रोल के लिए क्लेरिकल पोस्ट के लिए 10वीं पास और लाइब्रेरियन पोस्ट के लिए ग्रेजुएट डिग्री जरूरी है।
आवेदन की आयु 1 जनवरी 2025 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए, राज्य के नियमों के हिसाब से आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 400 और SC, ST, और PH कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपये रखी गई है। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पोस्ट के हिसाब से दिए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर देख लें।