आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

हिंदी ग़ज़ल और गीत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर कुंवर बेचैन के 2 चुनिंदा गीत 

साहित्य
                
                                                                                 
                            कुंवर बेचैन के गीतों में एक अनूठापन है। उन्हें कभी भी गुनगुनाइये, किसी को सुनाइये, उसकी माधुरी खत्म होने वाली नहीं है।  कुंवर बेचैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के उमरी गांव में 1 जुलाई 1942 को हुआ था। मुरादाबाद से उनका विशेष लगाव था। बेचैन' उनका तख़ल्लुस है असल में उनका नाम डॉ. कुंवर बहादुर सक्सेना है। प्रस्तुत है कुंवर बेचैन साहब के 2 चुनिंदा गीत- 
                                                                                                


मिलना और बिछुड़ना दोनों जीवन की मजबूरी है। 
उतने ही हम पास रहेंगे जितनी हममें दूरी है। 
 
शाखों से फूलों की बिछुड़न 
फूलों से पाँखुड़ियों की 
आँखों से आँसू की बिछुड़न 
होंठों से बाँसुरियों की 
तट से नव लहरों की बिछुड़न 
पनघट से गागरियों की 
सागर से बादल की बिछुड़न 
बादल से बीजुरियों की 

जंगल-जंगल भटकेगा ही 
जिस मृग पर कस्तूरी है। 
उतने ही हम पास रहेंगे जितनी हममें दूरी है। 

सुबह हुए तो मिले रात-दिन 
माना रोज बिछुड़ते हैं 
धरती पर आते हैं पंछी 
चाहे ऊँचा उड़ते हैं 
सीधे-सादे रस्ते भी तो 
कहीं-कहीं पर मुड़ते हैं 
अगर हृदय में प्यार रहे तो 
टूट-टूटकर जुड़ते हैं 

हमने देखा है बिछुड़ों को 
मिलना बहुत ज़रूरी है। 
उतने ही हम पास रहेंगे जितनी हममें दूरी है। 
  आगे पढ़ें

11 months ago

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही