मेरी नींद ले जाओ पर आंखो में ख्वाब छोड़ जाना
बाहर अंधेरा बोहोत है पलकों पर आफताब छोड़ जाना
दरवाज़े से चुप चाप पलटना मत
कोई खत कोई किताब छोड़ जाना
आई हो तो जाते वक़्त कुछ साथ ले जाना
मुझे मुझसे ले चलो,मेरे घर में अपने निशान छोड़ जाना
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करे।
कमेंट
कमेंट X