पिछ्ले होली का गुलाल अब तक रखा है
तुम्हारा इश्क़ मैंने संभाल अब तक रखा है
तेरी यादों को कुछ इस तरह संभाला है
जैसे कोई बच्चा संभालता पानी भरा गुब्बारा है
तुम मिलोगे ये खयाल अब तक रखा है
मिलके पूछूंगा जो सवाल अब तक रखा है
रखने वाले ने भी क्या बाकमाल रखा है
तेरी यादों के साथ ना जाने क्या क्या संभाल रखा है
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करे।
8 months ago
कमेंट
कमेंट X