किससे कहूं कि मेरे हाथों में तेरा हाथ नहीं है
सबने देखा है मुझे तेरे साथ चलते हुए।
किससे कहूं कि मुझे तुमसे मोहब्बत नही है
सबने देखा है मुझे तेरी बाहों में झूलते हुए।
किससे कहूं कि मेरी तन्हाई में तुम नहीं हो
सबने देखा है मेरी महफ़िल में तुम्हें गाते हुए।
- हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है। आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करे।
7 months ago
कमेंट
कमेंट X