जिंदगी की रफ्तार है, आकस्मिक ही बदल जाती है,
कभी तेज तर्रार हवा सी, कभी धीमी चलती जाती है,
भरवसा कहाँ है साँसो का भी कब अचानक ब्रेक लगे,
हसती गाती जिंदगी अकस्मात ही मौत के आगोश में
सकुन ढूँढेे।
- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X