मजरूह सुल्तानपुरी किसी भी पहचान के मोहताज़ नहीं है, वह हिन्दी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हैं। बात इतनी ही गर्व करने वाली है कि किसी ने 50 से ज्यादा फ़िल्मों में गाने लिखे हैं लेकिन मजरूह ने 50 सालों से ज्यादा फ़िल्मों को दिए और उनमें बोल लिखे। यह अपने आप में एक इतिहास है कि एक गीतकार ने नौशाद से लेकर जतिन-ललित तक के समय तक गीत लिखे।
लेकिन बावजूद इसके 1949 के दौर में मजरूह को जेल जाना पड़ा था। जानिए क्यूं
बात 1949 की है, जब सरकार विरोधी कविताएं लिखने के कारण मजरूह को जेल में डाल दिया गया था और कहा गया था कि यदि वह माफ़ी मांग लेते हैं तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा लेकिन मजरूह ने माफी मांगने से इन्कार कर दिया। उस दौरान उनकी आर्थिक स्थिति भी ख़राब हो चली थी, तब राज कपूर ने उनसे गाना लिखवाया और मेहनताना उनके घर तक पहुंचवाया।
वह गाना था- "एक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल"।
आगे पढ़ें
बात 1949 की है...
1 month ago
कमेंट
कमेंट X